Pakistan Flood: पाकिस्तान के पंजाब में नाव पलटने से पांच बाढ़ पीड़ितों की मौत, महिला और चार बच्चे शामिल

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। जलालपुर पीरवाला, मुल्तान जिले में एक नाव पलटने से पांच बाढ़ पीड़ितों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और चार बच्चे शामिल हैं। नाव पर करीब 30 लोग सवार थे। यह हादसा तेज धारा के कारण हुआ। अधिकारियों ने बताया कि सभी मृतक बिना लाइफ जैकेट के थे। बाकी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। पंजाब प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के महानिदेशक इरफान अली कथिया ने बताया कि 23 अगस्त से अब तक पंजाब में 25,000 से अधिक नाव संचालन सफलतापूर्वक किए गए हैं। यह पहला मामला है जब नाव पलटी है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है कि क्यों नाव पर सभी बाढ़ पीड़ितों के लिए लाइफ जैकेट उपलब्ध नहीं थे। ये भी पढ़ें-रूस ने बनाई कोलन कैंसर की वैक्सीन, प्रीक्लिनिकल ट्रायल में 80% तक असरदार; रोलआउट के लिए इंतजार बाढ़ से तबाही, पंजाब में 56 मौतें पंजाब प्रांत में लगातार भारी बारिश और बाढ़ से हालात बिगड़े हुए हैं। कथिया ने बताया कि 23 अगस्त से अब तक केवल पंजाब में 56 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 4.1 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं। प्रांत की करीब 13 करोड़ की आबादी का बड़ा हिस्सा नदियों और सहायक नदियों के उफान से प्रभावित है। राष्ट्रीय स्तर पर भारी नुकसान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक, जून के आखिर से अब तक पूरे पाकिस्तान में 907 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,044 लोग घायल हुए हैं। सबसे ज्यादा मौतें खैबर पख्तूनख्वा में हुई हैं, जहां 502 लोग मारे गए और 218 घायल हुए। पंजाब में 223, सिंध में 58, बलूचिस्तान में 26 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 41 लोगों की मौत दर्ज हुई है। ये भी पढ़ें-पीएम इशिबा देंगे इस्तीफा, अपनों के विरोध के बीच फैसला; सत्ता पर काबिज पार्टी में फूट रोकने की कवायद घर, पशुधन और भारत से अलर्ट एनडीएमए के अनुसार, अब तक 6,180 पशु मारे गए और 7,848 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय ने बताया कि भारत ने सतलुज नदी में हाई फ्लड का अलर्ट जारी किया है। हरिके और फिरोजपुर बैराज पर रविवार सुबह 8 बजे जलस्तर खतरनाक स्तर पर रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद पाकिस्तान ने चेतावनी दी है कि सतलुज में पानी का बहाव और तेज हो सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 15:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pakistan Flood: पाकिस्तान के पंजाब में नाव पलटने से पांच बाढ़ पीड़ितों की मौत, महिला और चार बच्चे शामिल #World #International #PakistanFloods #PunjabBoatTragedy #RescueBoatCapsized #FloodVictims #NdmaReport #SutlejRiverAlert #MultanAccident #RainDisasterPakistan #PdmaPunjab #MonsoonDeaths #SubahSamachar