Auraiya News: 21 लाख से तहसील परिसर का सौंदर्यीकरण काम शुरू

औरैया। सदर तहसील का 21 लाख से कायाकल्प होगा। पूर्व सांसद की निधि से चार साल बाद काम शुरू होगा। शनिवार को तहसील परिसर में चल रहे काम का एसडीएम सदर व तहसीलदार ने निरीक्षण किया और मानक के अनुरूप कार्य कराए जाने के निर्देश ठेकेदार को दिए। वित्तीय वर्ष 2018-19 में तत्कालीन सांसद अशोक दोहरे ने अपनी निधि से सदर तहसील परिसर का सौंदर्यीकरण कराए जाने के लिए 21 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया था। काम शुरू न होने के कारण बजट वापस चला गया। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओंकारनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना काल के चलते टेंडर प्रक्रिया हो पाई और न ही काम शुरू हो सका। जिससे सांसद निधि का मिला बजट वापस चला गया। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने फिर से तत्कालीन सांसद अशोक दोहरे से संपर्क कर बजट वापस चले जाने की जानकारी दी थी। पूर्व सांसद के प्रयासों के चलते सदर तहसील को दिया गया बजट वापस मिल गया। शनिवार को एसडीएम सदर मनोज कुमार सिंह व तहसीलदार सदर रणवीर सिंह ने तहसील में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिवक्ताओं की ओर से बताई गई समस्याओं को भी दूर करने के लिए एसडीएम ने ठेकेदार को निर्देश दिए। साथ ही परिसर में लगे हैंडपंप के कारण हो रहे जलभराव को ध्यान में रखते हुए काम कराने की बात कही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Other



Auraiya News: 21 लाख से तहसील परिसर का सौंदर्यीकरण काम शुरू #Other #SubahSamachar