Mandi News: 130 सीबीएसई संबद्ध विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रवेश परीक्षा की शर्त का विरोध

सुंदरनगर (मंडी)। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2026-27 में शुरू किए जा रहे प्रदेश के 130 सीबीएसई संबद्ध विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रवेश परीक्षा की शर्त का कड़ा विरोध किया है। संघ ने इस संबंध में जारी अधिसूचना को अव्यावहारिक बताते हुए राज्य सरकार और शिक्षा विभाग से इस पर पुनर्विचार करने की मांग की है।संघ के मुख्य मार्गदर्शक राजेश सैनी, राज्य महासचिव इंदर सिंह ठाकुर, मुख्य संगठन सचिव रंगीला ठाकुर, राज्य मुख्य प्रेस सचिव जयराम शर्मा, महिला विंग की राज्य उपाध्यक्ष सोनू सेन, जिला मंडी के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत प्रभाकर शर्मा, महिला विंग की अध्यक्षा ललिता बंगिया, महासचिव अशोक कुमार और वित्त सचिव जितेंद्र ठाकुर ने संयुक्त बयान में कहा कि शिक्षा विभाग ने हाल ही में सीबीएसई विद्यालयों को लेकर नई अधिसूचना जारी की है। इसमें यह निर्देश दिया गया है कि इन विद्यालयों में अध्यापकों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही सेवाएं देने का अवसर मिलेगा। अनुभवी और योग्य शिक्षकों पर दोबारा प्रवेश परीक्षा की शर्त लगाना कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है।संघ का कहना है कि अपनी सीनियोरिटी और कैडर छोड़कर कोई भी शिक्षक सीबीएसई कैडर में जाना नहीं चाहेगा, जिससे विद्यालयों में अस्थिरता और भ्रम की स्थिति पैदा होगी। ऐसे आदेशों से शिक्षकों में असमंजस बढ़ेगा और इसका सीधा असर विद्यार्थियों की पढ़ाई पर पड़ेगा। जिला मंडी के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने कहा कि प्रवक्ता संघ की मांग है कि इन सीबीएसई संबंधित विद्यालयों में बिना किसी प्रवेश परीक्षा के वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों को ही समायोजित किया जाए और उन्हें प्रशिक्षण देकर सीबीएसई के मापदंडों के अनुरूप तैयार किया जाए। उन्होंने राज्य सरकार और शिक्षा विभाग से आग्रह किया कि वह इस निर्णय पर तत्काल पुनर्विचार करें, ताकि शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों के हित सुरक्षित रह सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 23:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: 130 सीबीएसई संबद्ध विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रवेश परीक्षा की शर्त का विरोध #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar