Una News: ऑपरेशन सिंदूर के जांबाज व्यास देव बीएसएफ से सेवानिवृत्त
टाहलीवाल (ऊना)। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुई भीषण गोलाबारी में गंभीर रूप से घायल होकर अपनी एक टांग गंवाने वाले 7 बटालियन बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर व्यास देव संधू सेवानिवृत्त हो गए। व्यास देव निवासी ग्राम पंचायत बाथू तहसील हरोली जिला ऊना ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने साहस का प्रदर्शन किया। मार्च 1987 में बीएसएफ में भर्ती हुए व्यास देव उस समय जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में तैनात थे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मन की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए वे विस्फोट की चपेट में आ गए और उनकी एक टांग चली गई। लंबा इलाज व कई ऑपरेशन और कठिन पुनर्वास के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। कृत्रिम पैर के सहारे दोबारा चलना सीखा और शेष सेवाकाल भी पूरी निष्ठा से निभाया। व्यास देव बताते हैं कि ऑपरेशन के बाद उन्हें देशभर में कई जगह विशेष सम्मान मिला। फौज ने उनका पूरा इलाज करवाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर घर भेजा और आज वे रोजमर्रा के सभी काम खुद कर लेते हैं। वर्ष 2022 में पिता के निधन के बाद वे परिवार के एकमात्र सहारा बने रहे और सेवानिवृत्ति के अवसर घर में सुखमणि साहिब का पाठ करवाया और गांव वासियों व रिश्तेदारों के लिए सादे भोजन की व्यवस्था की गई। इससे पूरे क्षेत्र में उनके त्याग, अनुशासन, सादगी और देशभक्ति की मिसाल की सराहना हो रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 00:01 IST
Una News: ऑपरेशन सिंदूर के जांबाज व्यास देव बीएसएफ से सेवानिवृत्त #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar
