ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन: एक दिन में 10 कुख्यात व 300 से अधिक गिरफ्तार, नशा-अवैध शराब माफिया पर करारा प्रहार
हरियाणा पुलिस द्वारा पूरे राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए राज्य भर में ताबड़तोड़ छापेमारी की और केवल 24 घंटों के भीतर 10 हार्डकोर (कुख्यात) अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इसके साथ ही, पुलिस ने विभिन्न अपराधों में शामिल 305 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई न केवल अपराधियों के हौसले पस्त करने में कारगर साबित हो रही है, बल्कि आम जनता में सुरक्षा की भावना को भी मजबूत कर रही है। जिला-स्तर पर बड़ी कार्रवाई: भिवानी, झज्जर, सिरसा और फतेहाबाद पुलिस की विशेष उपलब्धियां इस अभियान के दौरान पुलिस ने अलग-अलग जिलों में कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ की, जिसमें भिवानी और झज्जर पुलिस का कार्य सराहनीय रहा। भिवानी पुलिस ने तीन हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से तलवार, देसी कट्टा और भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। इसी तरह, झज्जर पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया। सिरसा और फतेहाबाद में भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गंभीर अपराधों में लिप्त अपराधियों को दबोचा है। सिरसा में एनडीपीएस एक्ट के 6 मामलों में शामिल सुदेश रानी को गिरफ्तार किया गया, जबकि फतेहाबाद में पोक्सो एक्ट और दुष्कर्म जैसे संगीन आरोपों में वांछित अरुण कुमार को पुलिस ने काबू किया। इसके अलावा, कैथल, पानीपत और रेवाड़ी से भी इनामी और वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 06:58 IST
ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन: एक दिन में 10 कुख्यात व 300 से अधिक गिरफ्तार, नशा-अवैध शराब माफिया पर करारा प्रहार #Crime #Haryana #Chandigarh-haryana #Chandigarh #SubahSamachar
