Child Digital Safety: बच्चों को मोबाइल देने से पहले बदल लें ये जरूरी सेटिंग्स, तभी दिखेगा सुरक्षित कंटेंट

Settings to Change Before Giving Phone to KidsOnline Safety Tips: आज के डिजिटल युग में बच्चे मोबाइल और इंटरनेट पर बहुत समय बिताते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मोबाइल के इस्तेमाल से उन्हें पढ़ने से लेकर सीखने और मनोरंजन का अवसर मिलता है।, पर, क्या आप जानते हैं कि इसी मोबाइल के इस्तेमाल से ही उन तक अश्लील और हानिकारक सामग्री पहुंचती है। ऐसे में हर माता-पिता के लिए ये बेहद जरूरी हो गया है कि वे बच्चे को फोन देते समय मोबाइल की सुरक्षा सेटिंग्स बदलें और कंटेंट फिल्टर एक्टिवेट करें। इससे बच्चों को केवल सुरक्षित और उम्र के अनुकूल सामग्री देखने को मिलेगी। ये कदम न केवल अश्लील वीडियो और आपत्तिजनक सामग्री से रोकथाम करता है, बल्कि बच्चों को सुरक्षित डिजिटल अनुभव भी प्रदान करता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 12:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Child Digital Safety: बच्चों को मोबाइल देने से पहले बदल लें ये जरूरी सेटिंग्स, तभी दिखेगा सुरक्षित कंटेंट #Utility #National #OnlineSafetyTips #SubahSamachar