Amethi News: एक तिहाई बच्चों को मिला ई-ग्रेड

गौरीगंज (अमेठी)। दो माह पूर्व हुई निपुण असेसमेंट परीक्षा (नैट) के घोषित परिणाम ने जिले में शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। परिणाम के मुताबिक परीक्षा में शामिल बच्चाें में करीब एक तिहाई को ई-ग्रेड (शून्य से 40 प्रतिशत अंक) मिला है। कुल 11 फीसदी बच्चों ने ए-ग्रेड हासिल किया है। ऐसे में शिक्षा विभाग के दावे खोखले नजर आ रहे हैं। जिले में संचालित परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत बच्चों को दक्ष बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग पांच जुलाई 2021 से निपुण भारत कार्यक्रम चला रहा है। करीब एक वर्ष से चल रहे इस कार्यक्रम की सार्थकता जानने के लिए गत दिनों महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने निपुण असेसमेंट टेस्ट करवाया। इस टेस्ट में जिले में संचालित परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पंजीकृत कक्षा एक से आठ तक के 1,93,020 विद्यार्थियों को शामिल होना था। लेकिन परीक्षा में कुल 1,63,886 बच्चे ही शामिल हो सके थे, जबकि 29,134 बच्चे अनुपस्थित थे। परीक्षा में कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की ओएमआर शीट शिक्षकों को बच्चों से जवाब पूछकर भरनी थी, तो कक्षा चार से आठ तक के बच्चों को स्वयं ओएमआर शीट पर सवालों के जवाब देने थे। परीक्षा 18 नवंबर को हुई थी। अब महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से ग्रेड वार परिणाम घोषित कर दिया है। परिणामों को छह श्रेणियों में विभाजित किया गया है। इसमें 90-100 प्रतिशत सही जवाब देने वालों को ए प्लस, 75-90 प्रतिशत वालों को ए, 60 से 75 प्रतिशत वालों को बी, 50-60 प्रतिशत वालों को सी, 40-50 प्रतिशत वालों को डी व शून्य से 40 प्रतिशत अंक पाने वालों को ई-ग्रेड दिया गया है।जिले में ग्रेड वार परिणाम की बात करें तो महज 19,381 विद्यार्थी ही ग्रेड-ए प्लस हासिल कर सके। इसी तरह 24,776 बच्चों को ग्रेड ए, 29,767 को ग्रेड बी, 14,350 को ग्रेड सी, 21,642 को ग्रेड डी मिला है। जिले के सर्वाधिक 49,548 बच्चों को ई-ग्रेड यानी 40 से भी कम अंक मिले हैं। परिणाम के साथ मार्च में दोबारा परीक्षा कराने की तिथि भी घोषित कर दी गई है। इस आदेश ने अभी से शिक्षकों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।जिले का प्रदर्शन औसतनैट के आधार पर जिले का प्रदर्शन औसत रहा है। ब्लॉकवार बात करें तो मुसाफिरखाना और संग्रामपुर ब्लॉक का औसत स्कोर 59 प्रतिशत, जामो और भादर का 55 प्रतिशत व जगदीशपुर का 54 प्रतिशत रहा है। इन ब्लॉकों को टॉप पांच ब्लॉकों में रखा गया है। इसी तरह बहादुरपुर व सिंहपुर को 51 प्रतिशत, तिलोई को 50 प्रतिशत तथा शुकुल बाजार व भेटुआ का औसत स्कोर 49 प्रतिशत रहा है। इन्हें बॉटम ब्लॉक की श्रेणी में रखा गया है।व्यवस्था में किया जाएगा सुधारघोषित परिणामों का विस्तृत अध्ययन किया जा रहा है। सभी एसआरजी व लापरवाह शिक्षकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। टॉप व बॉटम के रूप में चिह्नित सभी ब्लॉकों के शिक्षकों को सुधार लाने का निर्देश दिया गया है। मार्च में होने वाली परीक्षा में जिले के साथ सभी ब्लॉकों की ग्रेडिंग सुधारने की कोशिश की जा रही है। - संगीता सिंह, बीएसए

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amethi News: एक तिहाई बच्चों को मिला ई-ग्रेड #Education #UpNews #AmethiNews #SubahSamachar