Gorakhpur News:शारदीय नवरात्र का शुभारंभ, घरों-मंदिरों में हो रही कलश स्थापन; गूंज रहे जयकारे

शारदीय नवरात्र का शुभारंभ बृहस्पतिवार को हो गया है। सुबह से ही माता के मंदिरों में श्रद्धालु पूजा अर्चना कर रहे हैं। माता को नारियल चुनरी भेंट कर धूप कपूर अर्पण कर मंगल कामना कर रहे हैं। पहले दिन माता शैल पुत्री की आराधना हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ घर-मंदिर व माता के पंडालों में कलश स्थापना का कार्यक्रम शुरू हो गया है। पुरोहितों के वैदिक मंत्र उच्चारण से बहुत से श्रद्धालु कलश स्थापना कर रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2024, 11:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News:शारदीय नवरात्र का शुभारंभ, घरों-मंदिरों में हो रही कलश स्थापन; गूंज रहे जयकारे #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurHindiNews #GorakhpurNavratri2024 #ShardiyaNavratri2024 #SubahSamachar