Omkareshwar News: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के प्रबंधक ट्रस्टी का निधन, छोटे दादा के नाम से थी पहचान

तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर से दुखद समाचार सामने आया है। श्रीजी मंदिर ट्रस्ट ओंकारेश्वर के प्रबंध ट्रस्टी एवं मांधाता राजपरिवार के राव देवेंद्र सिंह (छोटे दादा) का आकस्मिक निधन हो गया। कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गुरुवार, 4 सितंबर को अपने गृहगांव थापना से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव के दर्शन कर लौटते समय अचानक सीने में दर्द हुआ। तत्काल लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके। इस खबर से पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। सेवा और सरलता का जीवन राव देवेंद्र सिंह का जन्म सन 1946 में हुआ था। वे 79 वर्ष के थे। उन्होंने 1989 से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी के रूप में सेवा दी। सहज, सरल और मिलनसार स्वभाव के कारण वे पूरे क्षेत्र में “छोटे दादा” नाम से लोकप्रिय हुए। वे ओंकारेश्वर समीप ग्राम पंचायत थापना के सरपंच भी रहे। पुनासा जनपद पंचायत के सदस्य भोगवा ग्रामीण न्यायालय मेंबर एवं समाजहित में उन्होंने ओंकारेश्वर बस स्टैंड स्थित आदिवासी धर्मशाला की भूमि दान दी। उनके प्रयासों से तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समय धर्मशाला का निर्माण हुआ और वे लंबे समय तक इसके अध्यक्ष रहे। उनका संपूर्ण जीवन सौम्यता, नेतृत्व, सेवा और जनकल्याण के लिए समर्पित रहा। भक्तिभाव और परिवार की परंपरा वे भगवान भोलेनाथ ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के परम भक्त थे। मांधाता राजपरिवार के राव सौभाग्य सिंह के सबसे छोटे पुत्र होने के नाते उन्होंने राजपरिवार की परंपरा को आगे बढ़ाया। परिवार के सदस्य राव पुष्पेंद्र सिंह (राजा, पुनासा जनपद पंचायत अध्यक्ष) एवं धीरेंद्र सिंह (रानू दादा) ने बताया कि राजपरिवार की परंपरा अनुसार राव देवेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के ठीक नीचे कोठी तीर्थघाट पर किया जाएगा। उनकी शवयात्रा 5 सितंबर को सुबह 11 बजे थापना से निकलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 20:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Omkareshwar News: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के प्रबंधक ट्रस्टी का निधन, छोटे दादा के नाम से थी पहचान #CityStates #MadhyaPradesh #SubahSamachar