Omega 3 Fatty Acid: चिया सीड्स के अलावा इन सस्ती चीजों में भी मिलता है भरपूर ओमेगा 3 फैटी एसिड
Omega 3 Rich Foods:आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और प्रोसेस्ड फूड के बढ़ते चलन के कारण हमारे शरीर में ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे जरूरी पोषक तत्वों की भारी कमी होने लगी है। ओमेगा-3 एक 'एसेंशियल फैट' है, जिसे हमारा शरीर खुद नहीं बना सकता, इसलिए इसे आहार के माध्यम से लेना जरूरी होता है। अक्सर जब ओमेगा-3 की बात आती है, तो लोगों के मन में महंगे चिया सीड्स या विदेशी साल्मन मछली का ख्याल आता है, जिससे आम मध्यमवर्गीय व्यक्ति इसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाने से कतराता है। मगर क्या आप जानते हैं कि हमारे भारतीय रसोई घर और स्थानीय बाजारों में ऐसी कई सस्ती और सुलभ चीजें मौजूद हैं जो ओमेगा-3 का पावरहाउस हैं यह पोषक तत्व न केवल आपके हार्ट को स्वस्थ रखता है और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है, बल्कि मस्तिष्क की कार्यक्षमता और आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए भी रामबाण माना जाता है। अगर आप भी बजट में रहकर अपनी सेहत को दुरुस्त करना चाहते हैं, तो इन देसी सुपरफूड्स को डाइट में शामिल कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 13:02 IST
Omega 3 Fatty Acid: चिया सीड्स के अलावा इन सस्ती चीजों में भी मिलता है भरपूर ओमेगा 3 फैटी एसिड #HealthFitness #International #Omega3RichFoods #Omega3FoodsIndia #CheapOmega3Sources #FlaxseedOmega3 #WalnutsOmega3 #HealthyFatsDiet #NutritionTips #ओमेगा3फूड्स #SubahSamachar
