UPI: भारतीय पर्यटकों के लिए फायदे की खबर, जापान में यूपीआई से भुगतान हो सकेगा संभव

भारतीय डिजिटल भुगतान को और अंतरराष्ट्रीय बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने जापानी कंपनी NTT डाटा के साथ यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) स्वीकार्यता के लिए समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किए। NPCI के बयान के अनुसार, इस साझेदारी के बाद भारतीय पर्यटक जापान में NTT डाटा के जरिए अधिग्रहित व्यापारिक स्थानों पर यूपीआई एप्स का इस्तेमाल करके क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान कर सकेंगे। इससे भारतीय पर्यटकों के लिए भुगतान का अनुभव और आसान और सरल हो जाएगा। NPCI ने कहा, "यह समझौता एक रणनीतिक साझेदारी की नींव रखता है और जापानी बाजार में यूपीआई स्वीकार्यता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इसका उद्देश्य भारतीय पर्यटकों के लिए डिजिटल भुगतान अनुभव को बेहतर बनाना है।" सुविधा अब भारतीय पर्यटकों को अलग-अलग विदेशी भुगतान एप्स सीखने की जरूरत नहीं होगी, उनके जाने-माने यूपीआई एप से पेमेंट संभव हो पाएगा। सुरक्षा क्यूआर कोड आधारित पेमेंट सुरक्षित और ट्रैक करने योग्य है, जिससे विदेशी मुद्रा के साथ धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाएगी। व्यावसायिक लाभ NTT डाटा के अधिग्रहित व्यापारी भी नए डिजिटल पेमेंट चैनल से अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान कर पाएंगे। कंपनी जापान पेमेंट इकोसिस्टम में एक प्रमुख खिलाड़ी है और यह जापान का सबसे बड़ा कार्ड पेमेंट प्रोसेसिंग नेटवर्क CAFIS चलाता है। NPCI और NTT डाटा मिलकर जापान भर में अधिग्रहित व्यापारिक स्थानों पर यूपीआई स्वीकार्यता को सक्षम बनाने पर काम करेंगे। पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा जनवरी से अगस्त 2025 के बीच 2.08 लाख से अधिक भारतीय पर्यटक जापान गए। पिछले साल की तुलना में ये 36% ज्यादा है। यूपीआई जैसी सुविधाओं से यात्रा और खरीदारी और सरल होगी जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।NPCI इंटरनेशनल के एमडी और सीईओ रितेश शुक्ला ने कहा, "NTT डाटा के साथ यह समझौता जापान में यूपीआई स्वीकार्यता की दिशा में एक मजबूत आधार तैयार करेगा। यह साझेदारी भारतीय यात्रियों के लिए डिजिटल भुगतान अनुभव को बेहतर बनाने और सीमा-पार भुगतान को आसान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 15:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UPI: भारतीय पर्यटकों के लिए फायदे की खबर, जापान में यूपीआई से भुगतान हो सकेगा संभव #TechDiary #National #Npci #Nipl #Upi #Japan #NttData #SubahSamachar