Chamba News: अब भाई-बहन के अटूट बंधन के त्योहार के लिए सजे बाजार

चंबा। दिवाली की रौनक के बाद अब जिले के बाजार भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक पर्व भैया दूज की तैयारियों में सजने लगे हैं। हालांकि मंगलवार को जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में लोगों की चहलकदमी अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन कारोबारी वर्ग को उम्मीद है कि भाई दूज से पहले खरीदारी एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगी।एक सप्ताह में दिवााली पर्व को लेकर भारी भीड़ बाजारों में उमड़ी थी। मिठाइयों, उपहारों, आभूषणों और सजावटी सामान की खरीदारी से बाजार गुलजार रहे। मंगलवार को दीपावली मनाने के बाद अब वीरवार को भैया दूज का पर्व जिले भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। बुधवार को गोवर्धन पूजा मनाई जानी है, जिसके चलते दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों और औजारों की सफाई में जुटे नजर आए। साथ ही लोग मिठाइयों की खरीदारी के लिए भी बाजार पहुंचे, ताकि भाई दूज पर अपने भाइयों और बहनों को मिठास भरे उपहार दे सकें। स्थानीय दुकानदारों विजय कुमार, योगराज, संजीव कुमार, दलीप कुमार और मनोहर लाल ने बताया कि दीपावली के दौरान व्यापार संतोषजनक रहा। हालांकि मंगलवार को आम दिनों की तुलना में ग्राहकों की संख्या कम रही, लेकिन उन्हें विश्वास है कि भाई दूज से पहले बाजारों में खरीदारों की वापसी होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 21:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: अब भाई-बहन के अटूट बंधन के त्योहार के लिए सजे बाजार #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar