Meerut News: 48 शिकायतों में एक का भी नहीं हुआ निस्तारण

राजस्व, पेयजल, जलनिकासी की समस्याएं आईं, एक सप्ताह में निस्तरण के दिए निर्देशसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 48 शिकायतें दर्ज आईं लेकिन मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। शिकायतों का समाधान न होने से फरियादी निराश नजर आए।कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी (उदित नारायण सेंगर ने की। इस दौरान तहसीलदार ज्योति सिंह, नायब तहसीलदार भूपेंद्र कुमार, तथा राजस्व, पुलिस, नगर पालिका, विद्युत, सिंचाई, चिकित्सा और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इसमें भूमि विवाद और पैमाइश से संबंधित मामले, राजस्व अभिलेखों में त्रुटियाँ, बिजली बिलों की गड़बड़ी, जलनिकासी और नालों की सफाई, पेयजल आपूर्ति संबंधी शिकायतें आईं। ग्राम पंचायत स्तर पर अनियमितताएं, सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने की शिकायत भी दर्ज हुई।एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने कहा कि सभी शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों के समाधान में कोई लापरवाही न बरती जाए। मवाना : 41 शिकायतों में सिर्फ चार का हुआ समाधानमवाना। संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्यप्रकाश ने लोगों की शिकायतें सुनी। कुल 41 शिकायतें आई, जिसमें से मौके पर चार का ही निस्तारण हो सका। मवाना खुर्द के मदन सिंह ने खेत की पैमाइश कराने, तसलीम सठला ने घरौनी में नाम दर्ज कराने, राजीव कुमार परीक्षितगढ ने अवैध निर्माण को हटवाने, शाहपुर के प्रहलाद ने मजदूरी के पैसे दिलाने, राजीव सकौती ने जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग करते हुए शिकायत की। इरशाद ने भूमाफियाओं से भूमि को कब्जा मुक्त कराने, कमरुद्दीन मवाना ने रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने, हनीफ जई ने मृत्यु प्रमाण पत्र दिलाने, नवीन मवाना ने सरकारी पेड काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 21:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: 48 शिकायतों में एक का भी नहीं हुआ निस्तारण #NotEvenOneOfThe48ComplaintsWasResolved. #SubahSamachar