Go First: पुलिस का दावा- गो फर्स्ट की ओर से यात्रियों के दुर्व्यवहार नहीं मिली शिकायत, CISF ने कही यह बात

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) या गोवा पुलिस को छह जनवरी को गोवा-मुंबई फ्लाइट में दो यात्रियों के कथित दुर्व्यवहार के लिए गो फर्स्ट एयरलाइंस से कोई शिकायत नहीं मिली है। अधिकारियों ने रविवार को कहा। उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निधिन वलसन ने कहा, हमें इस संबंध में ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, जब खबर फैली तो हमने हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारियों से संपर्क किया। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि हमें गोवा के मोपा में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा, हमने सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात की, उन्होंने भी किसी घटना से इनकार किया है। न तो हमें कोई शिकायत मिली है और न ही इस संबंध में कोई सूचना मिली है। हालांकि, गो फर्स्ट के प्रवक्ता ने रविवार को एक बयान में कहा, फ्लाइट सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के बाद दो विदेशियों को मुंबई जाने वाली गो फर्स्ट की फ्लाइट से उतार दिया गया। यह घटना छह जनवरी को हुई थी, जब दो यात्रियों ने क्रू मेंबर्स पर भद्दे कमेंट्स किए थे। उन्होंने कहा, दोनों ने साथी यात्रियों को भी परेशान किया। गो फर्स्ट के प्रवक्ता ने कहा, दो विदेशियों को छह जनवरी को जी8-372 गोवा-मुंबई फ्लाइट से उतार दिया गया था, क्योंकि उन्होंने फ्लाइट सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 21:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Go First: पुलिस का दावा- गो फर्स्ट की ओर से यात्रियों के दुर्व्यवहार नहीं मिली शिकायत, CISF ने कही यह बात #IndiaNews #National #SubahSamachar