Una News: नैहरी-नौरंगा से लापता दर्शिका का सुराग नहीं, स्कूलों के बाहर दिख रहे अनजान चेहरे
ऊना। अंब उपमंडल की ग्राम पंचायत नैहरी नौरंगा में बीती 15 नवंबर की सुबह घर के पास खेल रही ढाई साल की बच्ची दर्शिका का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बच्ची का कोई फेरी वाला अपहरण कर ले गया या किसी जंगली जानवर ने उस पर हमला किया, पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। बेशक जिला में हुई बड़े आपराधिक घटनाक्रमों ने इस संवेदनशील मामले पर पर्दा डाल दिया लेकिन इस घटना से क्षेत्र के अभिभावक बेहद चिंतित हैं। दूसरी ओर अंब के ही कुठेड़ा खैरला स्थित एक निजी स्कूल के मुख्य द्वार के पास शनिवार सुबह कुछ संदिग्ध प्रवासी युवकों को स्कूल के भीतर झांकते हुए देखा गया। स्कूल प्रशासन द्वारा संज्ञान लेने पर अज्ञात युवक मौके से भाग निकले। नैहरी नौरंगा के बाद स्कूल के आसपास घूम रहे अनजान चेहरों ने अभिभावकों को और चिंतित कर दिया है। अभिभावक राकेश कुमार, नीलम देवी, राजेश कुमार, अमित कुमार, विनोद, पुष्पिंदर सिंह ने बताया कि अकसर बच्चे घरों के बाहर ही खेलते हैं। छुट्टी वाले दिन तो वे आसपास की दुकानों व पार्क तक चले जाते हैं। फेरी वाले और अनजान लोगों का गली मोहल्लों में घुसना बंद करना चाहिए। प्रतिदिन 10 से 15 लोग घरों के आंगन तक घुस आते हैं। जिस तरह यातायात नियमों को लेकर पुलिस सख्त हैं, बाहरी लोगों के लिए भी होना होगा। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि स्थानीय लोग अनजान लोगों की जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों का पंजीकरण पुलिस के पास होना अनिवार्य है। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। नैहरी नौरंगा मामले पर उन्होंने कहा कि बच्ची की तलाश जारी है। इसके लिए तकनीकी टीमें भी पड़ताल कर रही हैं।प्रशासन के निर्देशों के बावजूद नहीं हो रहा पंजीकरणजिले में रहने वाले बाहरी लोगों की जानकारी पुलिस के पास होना लाजमी किया गया है लेकिन कई ऐसे लोगों हैं, जो बिना पंजीकरण प्रतिदिन गांवों में फेरी लगा रहे हैं। इन लोगों के पास न तो आधार कार्ड हैं और न कोई और दस्तावेज। इस पर ग्राम पंचायतों और पुलिस प्रशासन की ओर से भी अधिक सख्ती नहीं दिखाई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 23:21 IST
Una News: नैहरी-नौरंगा से लापता दर्शिका का सुराग नहीं, स्कूलों के बाहर दिख रहे अनजान चेहरे #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar
