Health Alert: घर में ट्यूबलाइट और बल्ब की रोशनी भी ला देगी हार्ट अटैक, यकीन ना हो तो पढ़ें ये रिपोर्ट

राजधानी दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ हफ्तों से हवा की गुणवत्ता जिस तरह की बनी हुई है वह स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए काफी चिंता का कारण है। गुरुवार (6 नवंबर) की सुबह दिल्ली मेंएयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूएआई) 278 दर्ज की गई। बीते कुछ दिनों से दिल्ली के कई स्थानों पर धुंध देखी जाती रही है, लोगों को सांस लेने में कठिनाई और आंखों में जलन-चुभन की समस्या हो रही है। हालांकि अभी समस्या सिर्फ वायु प्रदूषण की ही नहीं है, स्वास्थ्य विशेषज्ञ लाइट पॉल्यूशन (लाइट प्रदूषण) के भी बढ़ते खतरों को लेकर सभी लोगों को अलर्ट करते हैं। अब आपके मन में आ रहा होगा कि वायु प्रदूषण तो ठीक है, ये लाइट प्रदूषण क्या होता है और इससे किस तरह कानुकसान होता है लाइट या प्रकाश प्रदूषण, रात के समय अत्यधिक कृत्रिम प्रकाश के कारण होने वाली स्थिति है जो पारिस्थितिक तंत्र को बाधित करती है। अध्ययनों में पाया गया है कि मानव स्वास्थ्य और वन्यजीवों पर इसका कई प्रकार से नकारात्मक असर होता है। स्ट्रीट लाइट, इमारतों की रोशनी, शादियों में लाइट्स के होने वाले अत्यधिक इस्तेमाल और डिजिटल विज्ञापन जैसे स्रोतों से उत्पन्न अत्यधिक रोशनी के कारण ये समस्या होती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 13:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health Alert: घर में ट्यूबलाइट और बल्ब की रोशनी भी ला देगी हार्ट अटैक, यकीन ना हो तो पढ़ें ये रिपोर्ट #HealthFitness #National #LightPollution #HeartDiseaseRisk #NighttimeLightPollution #CardiovascularHealth #हृदयरोग #प्रदूषणकेदुष्प्रभाव #लाइटप्रदूषण #SubahSamachar