Updates: आंध्र प्रदेश के CM दावोस के लिए रवाना; झारखंड में बस पलटने से 9 की मौत; तेलंगाना में निकाय चुनाव जल्द
तेलंगाना कैबिनेट ने रविवार को कहा कि नगरपालिका और निगम चुनाव जल्द से जल्द कराए जाएंगे। राजस्व मंत्री पी श्रीनिवास रेड्डी ने यह जानकारी दी। उन्होंने संकेत दिया कि चुनाव छात्रों की परीक्षा फरवरी के अंत या मार्च के बाद ही होंगे। कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में मंत्री ने कहा कि राज्य में 116 नगरपालिकाओं और सात निगमों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। बैठक मुलुगु जिले के मेडारम में मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की अध्यक्षता में हुई। मंत्री ने कहा, राज्य में 116 नगरपालिकाएं, सात निगम और लगभग 3000 वार्ड या संभाग हैं, जिनकी अवधि पूरी हो चुकी है। हमारे यहां 15 फरवरी को शिवरात्रि है, उसके बाद छात्रों की परीक्षा होगी। इसलिए कैबिनेट ने फैसला किया है कि चुनाव इसके बाद जल्द से जल्द कराए जाएं। यह राज्य के इतिहास में पहली बार था कि कैबिनेट की बैठक हैदराबाद के बाहर आयोजित की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 03:52 IST
Updates: आंध्र प्रदेश के CM दावोस के लिए रवाना; झारखंड में बस पलटने से 9 की मौत; तेलंगाना में निकाय चुनाव जल्द #IndiaNews #National #SubahSamachar
