Updates: सत्य साईं शताब्दी उत्सव 13 से, पीएम 19 को जारी करेंगे डाक टिकट; मंगोलिया में फंसे यात्री दिल्ली लौटे

आंध्र प्रदेश का छोटा-सा गांव पुट्टपर्थी आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा के शताब्दी जन्मोत्सव को लेकर पूरी तरह सज चुका है। 13 नवंबर से शुरू होने वाले इस आयोजन में 140 देशों के श्रद्धालु जुटेंगे। सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी आर जे रत्नाकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को साईं हिल व्यू स्टेडियम में होने वाले भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान बाबा के सम्मान में विशेष डाक टिकट और 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा। पूरे गांव को रंगीन रोशनियों और स्वागत द्वारों से सजाय गया है। देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना भी पुट्टपर्थी में शुरू हो चुका है। श्री सत्य साईंं बाबा का जन्म 23 नवंबर 1926 को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी गांव में हुआ था। उन्होंने 14 वर्ष की आयु में ही अपने आध्यात्मिक मिशन की शुरुआत कर दी थी। उत्सव के तहत 22 नवंबर को सत्य साईं उच्च अध्ययन संस्थान का 44वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि होंगे। दो दिन से मंगोलिया में फंसे एअर इंडिया के 245 यात्री दिल्ली लौटे मंगोलिया की राजधानी उलानबटेर में फंसे एअर इंडिया के 245 यात्री आखिरकार दो दिन बाद दिल्ली लौट आए हैं। एअर इंडिया का एक राहत विमान बुधवार सुबह इन सभी को लेकर राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा। सान फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रहे एआई के एक विमान में सोमवार को तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद विमान (एआई 174) की मंगोलिया में आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी। तब से 228 यात्री और चालक दल के 17 सदस्य वहां फंसे हुए थे। एक अधिकारी ने बताया कि उलानबटेर से यात्रियों को लेकर एअर इंडिया का राहत विमान बुधवार सुबह करीब आठ बजकर 24 मिनट पर राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा। इससे पहले, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की ओर से संचालित राहत उड़ान एआई183 ने मंगलवार दोपहर दिल्ली से उलानबटोर के लिए उड़ान भरी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 00:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Updates: सत्य साईं शताब्दी उत्सव 13 से, पीएम 19 को जारी करेंगे डाक टिकट; मंगोलिया में फंसे यात्री दिल्ली लौटे #IndiaNews #National #SubahSamachar