News Updates: कर्नाटक में तलाकशुदा महिला की नृशंस हत्या; मंत्री ने हाथियों की मौत की जांच के आदेश दिए
कर्नाटक की राजधानी में हत्या का मामला सामने आया है।शुक्रवार को बंगलूरूमें केजीहल्लि थाना क्षेत्र के पिल्लन्ना गार्डन के पास 40 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई। महिला के पुरुष मित्र ने चाकू से गोदकर हत्या की है। पुलिस के अनुसार, मृतका तलाकशुदा थी और आरोपी, 43 वर्षीय विवाहित व्यक्ति, के साथ उसका गुप्त संबंध था। कुछ समय से दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद चल रहा था, क्योंकि महिला उस पर विवाह के लिए दबाव डाल रही थी, जबकि आरोपी इसके खिलाफ था। शुक्रवार को महिला जब काम से लौट रही थी, तब आरोपी ने बातचीत के बहाने उसे बुलाया और मौके पर कई बार चाकू से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 07:16 IST
News Updates: कर्नाटक में तलाकशुदा महिला की नृशंस हत्या; मंत्री ने हाथियों की मौत की जांच के आदेश दिए #IndiaNews #National #SubahSamachar
