News: बिहार के दंपती व बेटे की चेन्नई में हत्या, यौन उत्पीड़न के विरोध पर ले ली जान

चेन्नई में बिहार के एक प्रवासी मजदूर, उसकी पत्नी और बेटे की निर्मम हत्या के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में यौन उत्पीड़न के विरोध में हत्याएं करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, पीड़ितों की पहचान बिहार के नालंदा निवासी गौरव कुमार, पत्नी मीनूकुमारी और बेटे बिरमानी कुमार के रूप में हुई है। गौरव, श्रीपेरुम्बुदुर में काम करता था। 25 जनवरी की रात बिहार के कुछ मजदूरों के साथ गौरव ने शराब पी थी। इस दौरान, आरोपियों ने मीनूकुमारी के साथ यौन उत्पीड़न का प्रयास किया। गौरव ने विरोध किया तो गिरोह ने लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी। बाद में उसकी पत्नी व बच्चे की भी हत्या कर दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 30, 2026, 04:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




News: बिहार के दंपती व बेटे की चेन्नई में हत्या, यौन उत्पीड़न के विरोध पर ले ली जान #IndiaNews #National #NewsUpdates #TodayNews #NewsInHindi #SubahSamachar