Updates: नेपाली नागरिक को रोके जाने पर MHA की सफाई; बंगलूरू में रेव पार्टी पर छापा, हिरासत में 102 लोग

नेपाली नागरिक को रोक जाने पर गृह मंत्रालय का बयान गृह मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि ऐसी सूचना मिली है कि बर्लिन जा रही नेपाली नागरिक शांभवी अधिकारी को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर रोक दिया गया और काठमांडू वापस भेज दिया गया। इस घटना को नेपाली नागरिकों के प्रति पक्षपात/भेदभाव के रूप में गलत तरीके से पेश किया गया है। यह स्पष्ट किया जाता है कि इस पूरे प्रकरण में भारतीय आव्रजन अधिकारियों की कोई भूमिका नहीं है। गृह मंत्रालय ने आगे बताया कियात्री एयर इंडिया से काठमांडू से आई थी और दिल्ली से होकर गुजर रही थी। कतर एयरवेज की कनेक्टिंग फ्लाइट में सवार होने के दौरान उसे रोक दिया गया। एयरलाइन्स ने ही उसके वीजा की वैधता को देखते हुए उसे जर्मनी की आगे की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी और उसे वापस काठमांडू भेज दिया। यह आमतौर पर गंतव्य देश के नियमों/आवश्यकताओं के अनुसार किया जाता है। इसके बाद उसने अपनी यात्रा की तारीखें बदलीं और बाद में काठमांडू से दूसरे रास्ते से यात्रा की। अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजिट यात्रियों को अपनी आगे की यात्रा के लिए भारतीय आव्रजन विभाग से संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है और यह एयरलाइन्स और यात्री के बीच का मामला है, जिसमें भारतीय आव्रजन अधिकारियों की कोई भूमिका नहीं है। बंगलूरू के पास संदिग्ध रेव पार्टी में छापा, हिरासत में102 लोग बंगलूरू के बाहरी इलाके में एक फार्महाउस में चल रही संदिग्ध रेव पार्टी में शनिवार को पुलिस ने छापा मारकर 102 लोगों को हिरासत में लिया। खुफिया जानकारी के आधार पर बंगलूरू दक्षिण जिले के पुलिस अधीक्षक आर श्रीनिवास गौड़ा के नेतृत्व में कग्गलीपुरा पुलिस स्टेशन की टीम ने देवगेरे क्रॉस के पास फार्महाउस में कार्रवाई की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए 102 लोगों को नारकोटिक पदार्थों के सेवन की पुष्टि के लिए मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। जांच बाद उन्हें रिहा कर दिया गया, लेकिन टेस्ट के नतीजे आने के बाद उन्हें जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे। शुरुआती जांच के अनुसार, यह पार्टी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये आयोजित हह थी और इसमें शामिल होने वाले अधिकतर नौजवान बंगलूरू के रहने वाले थे। पुलिस ने मौके से थोड़ी मात्रा में गांजा (मारिजुआना) भी बरामद किया है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। यह संपत्ति बिना लाइसेंस के होम स्टे के रूप में चलाई जा रही थी। पुलिस ने आयोजकों और संपत्ति के मालिकों से पूछताछ की है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। आगे की जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 07:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Updates: नेपाली नागरिक को रोके जाने पर MHA की सफाई; बंगलूरू में रेव पार्टी पर छापा, हिरासत में 102 लोग #IndiaNews #National #SubahSamachar