सालभर की तैयारी और 40 किताबें पढ़ने के बाद सचिन खेडेकर ने निभाया नेताजी का किरदार; बोले- यह एक तपस्या थी

2004 में श्याम बेनेगल की फिल्म नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगॉटन हीरो रिलीज हुई थी। यही वो फिल्म थी जिसमेंसचिन खेडेकर ने नेताजी की भूमिका निभाई थी। आज 22 साल बाद भी सचिन उस किरदार की गूंज, उसकी जिम्मेदारी और उसका असर अपने भीतर महसूस करते हैं। पढ़िए इस यादगार किरदार को निभाने के पीछे की कहानी अभिनेता सचिन की जुबानी… यह किरदार नहीं, ऐतिहासिक वादा था 22 साल बाद भी आज जब मैं उस किरदार को याद करता हूं तो एक अजीब-सी सिहरन होती है। नेताजी का किरदार निभाना मेरे लिए सिर्फ अभिनय करने का मौका नहीं था बल्कि यह एक ऐतिहासिक वादा था कि मैं उनकी महान शख्सियत के साथ न्याय कर सकूं। हर सीन करते वक्त दिल में एक डर रहता था कि कहीं उनकी विशालता, उनकी सोच, उनकी आग- मेरे अभिनय से कम न हो जाए। यह किरदार मुझे आज भी याद दिलाता है कि अभिनय केवल मनोरंजन नहीं, कभी-कभी एक कर्तव्य भी होता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2026, 01:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सालभर की तैयारी और 40 किताबें पढ़ने के बाद सचिन खेडेकर ने निभाया नेताजी का किरदार; बोले- यह एक तपस्या थी #Bollywood #Entertainment #National #NetajiSubhasChandraBoseJayanti #NetajiSubhasChandraBose #Netaji #SubhasChandraBose #Bose #BoseMovie #BoseTheForgottenHero #SubahSamachar