Covid in India: कोरोना की नई लहर के खतरे के बीच चौथे टीके की दरकार, मंडाविया ने बताई डबल बूस्टर डोज की जरूरत

चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड समेत कई देशों में कोरोना को लेकर नए सिरे से मचे हड़कंप के बीच भारत में भी नई लहर की आशंका है। केंद्र सरकार इसे रोकने के लिए कमर कस चुकी है। लगातार बैठकों का दौर जारी है। सोमवार को आईएमए के साथ बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना टीकों के एक और अतिरिक्त डोज यानी चौथी खुराक की जरूरत बताई। जिन देशों में अभी कोरोना से हाहाकार मचा है, वहां टीकों की एक बूस्टर खुराक के बावजूद यह स्थिति बनी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) व अन्य शीर्ष चिकित्सकों के साथ बातचीत की। इसमें देश में कोरोना की समीक्षा की गई। इसमें उन्होंने जनता को दूसरी बूस्टर खुराक की इजाजत देने का आग्रह किया। बता दें, देशवासियों को कोरोना टीकों की दो खुराक अनिवार्य रूप से दी गई है। तीसरी अतिरिक्त या बूस्टर खुराक देने का काम भी जारी है। चीन व अन्य देशों में हालात बेकाबू होते देख चौथी खुराक या दूसरी बूस्टर खुराक पर विचार चल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 08:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Covid in India: कोरोना की नई लहर के खतरे के बीच चौथे टीके की दरकार, मंडाविया ने बताई डबल बूस्टर डोज की जरूरत #IndiaNews #National #SubahSamachar