एनडीए की जीत जनता के विश्वास की विजय : चक्षु

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत को जनता की आकांक्षाओं और विश्वास की निर्णायक विजय बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जातिवाद, फरेब और कांग्रेस की झूठी गारंटियों की राजनीति को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट संदेश दिया है कि देश में वही राजनीति चलेगी, जिसमें विकास, काम और परिणाम दिखें। उन्होंने कहा कि यह जनादेश कांग्रेस और विपक्ष की नकारात्मक राजनीति पर एक करारा और ऐतिहासिक जवाब है। हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए चक्षु ने कहा कि तीन साल में एक भी वादा पूरा नहीं हुआ और हर वर्ग ठगा गया है, जबकि भाजपा शासन सदैव सुशासन और विकास का पर्याय रहा है। उन्होंने दावा किया कि बिहार के बाद अब हिमाचल में भी परिवर्तन की लहर साफ नजर आ रही है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 19:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एनडीए की जीत जनता के विश्वास की विजय : चक्षु #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar