Updates: 26 से 31 जनवरी तक लाल किले में मनाया जाएगा भारत पर्व; मनरेगा को बचाने के लिए कर्नाटक सरकार का अभियान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकार इस बार भी 'भारत पर्व' का आयोजन करेगी। यह छह दिवसीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक और पर्यटन महोत्सव 26 जनवरी से लाल किले के लॉन में शुरू होगा। इसे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा उद्घाटित किया जाएगा। 'भारत पर्व' भारत की सांस्कृतिक, कलात्मक, पाक और आध्यात्मिक विरासत को प्रदर्शित करने का प्रमुख मंच है। इस दौरान 41 झांकियां, सांस्कृतिक प्रदर्शन, सैनिक और अर्धसैनिक बैंड शो, हस्तशिल्प स्टॉल और राज्यों के पर्यटन पवेलियन देखने को मिलेंगे। बिहार अपनी मखाना उद्योग की झांकी प्रस्तुत करेगा। महोत्सव 26 से 31 जनवरी तक जनता के लिए खुला रहेगा। प्रवेश मुफ्त है। इस साल का महोत्सव विशेष रूप से “वंदे मातरम” के 150 साल के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर 40 देशों के भिक्षु होंगे 'सम्मानित अतिथि' दिल्ली में 24-25 जनवरी को आयोजित ग्लोबल बौद्ध समिट में भाग लेने वाले 40 देशों के भिक्षु और भिक्षुणियां इस साल गणतंत्र दिवस पर सम्मानित अतिथि होंगे। इंटरनेशनल बौद्ध कन्फेडरेशन और संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन का विषय था – “साझा बुद्धिमत्ता, एकीकृत आवाज और सहयोगपूर्ण सहअस्तित्व”। सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया में शांति, सामाजिक सामंजस्य और पर्यावरणीय जागरूकता का संदेश फैलाना था। IBC के सचिव जनरल, वेन शार्त्से खेनसुर रिनपोचे जांगचुप चोडेन ने कहा भारत गणतंत्र दिवस पर अपनी शक्ति दिखाएगा, लेकिन साथ ही बुद्ध धर्म के संदेश के जरिए दुनिया में शांति और करुणा फैलाएगा। सम्मेलन में 800 से अधिक प्रतिनिधि और 200 से ज्यादा विदेशी प्रतिभागी शामिल हुए। IndiGo ने कई देशों की उड़ानें 28 जनवरी तक रद्द की IndiGo एयरलाइंस ने ईरान के हालात को देखते हुएत्बिलिसी, अल्माटी, बाकू और ताशकंदके लिए 26, 27 और 28 जनवरी की सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयरलाइन ने कहा कि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और ईरानी हवाई क्षेत्र की वर्तमान स्थिति के कारण ये उड़ानें फिलहाल संचालित नहीं की जाएंगी। इसके अलावा, वैकल्पिक मार्ग अधिक समय और ईंधन की खपत बढ़ा सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ती तनाव स्थिति के कारण किसी सैन्य संघर्ष की संभावना भी बनी हुई है। बंगाल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर TMC ने विरोध रैली की पश्चिम बंगाल की सत्ता वाली टीएमसी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य के कई जिलों में रैलियां निकाली। उनका आरोप था कि विशेष संपूर्ण संशोधन (SIR) प्रक्रिया के बाद सभी योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जा रहा है। राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने दक्षिण कोलकाता में रैली करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्ण पालन नहीं हुआ। टीएमसी का दावा है कि लोगों को मतदान से रोकने की साजिश की जा रही है। वहीं, भाजपा ने युवाओं और पहले बार वोट डालने वालों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। पूर्व त्रिपुरा मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने आरोप लगाया कि बंगाल में मतदाताओं के अधिकारों का दुरुपयोग हो रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 01:58 IST
Updates: 26 से 31 जनवरी तक लाल किले में मनाया जाएगा भारत पर्व; मनरेगा को बचाने के लिए कर्नाटक सरकार का अभियान #IndiaNews #National #NewsUpdates #SubahSamachar
