Shimla News: राजधानी में पीने का पानी हुआ महंगा, अगले महीने से देना होगा ज्यादा बिल

नए साल के पहले महीने में ही शहरवासियों को बड़ा झटका लगा है। राजधानी में पीने का पानी महंगा हो गया है। पेयजल कंपनी के पानी की दरें दस फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। ऐसे में अब हर महीने लोगों को पहले से ज्यादा पानी का बिल चुकाना पड़ेगा। अधिसूचना के अनुसार बढ़ी हुई नई दरें 24 जनवरी से ही लागू मानी जाएगी। फरवरी से ही लोगों को नई दरों पर पानी के बिल जारी किए जाएंगे। शिमला शहर में 35 हजार पेयजल उपभोक्ता हैं। इनमें करीब 25 हजार घरेलू जबकि 10 हजार व्यावसायिक उपभोक्ता हैं। दस हजार घरेलू उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका मासिक बिल अभी 200 रुपये से भी कम आ रहा है। इन पर बढ़ी दरों पर कम असर पड़ेगा। नई दरों के बाद इनका बिल बढ़कर 220 तक पहुंच जाएगा। बढ़ी हुई पेयजल दरों का ज्यादा असर उन उपभोक्ताओं पर पड़ेगा जिनकी पानी की खपत ज्यादा है। इनमें ज्यादातर व्यावसायिक उपभोक्ता हैं। इनका बिल हजारों रुपये आता है। अब इसमें दस फीसदी की और बढ़ोतरी हो जाएगी। साल 2019 में आखिरी बार बढ़ी थी पेयजल दरें शिमला शहर में साल 2019 में आखिरी बार पेयजल दरें बढ़ाई गई थीं। इसके बाद कोरोना के चलते सरकार ने पानी की दरें नहीं बढ़ाईं। पेयजल कंपनी लगातार इस बारे में सरकार को प्रस्ताव भेज रही थी। बीते साल चुनाव के चलते भाजपा सरकार ने पानी की दरें बढ़ाने को मंजूरी नहीं दी लेकिन नई कांग्रेस सरकार ने साल 2022 के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस साल अप्रैल के बाद भी कंपनी दोबारा नया प्रस्ताव सरकार को भेज सकती है। पेयजल मीटर खराब है तो देना होगा ज्यादा बिल शिमला। शहर में जिन उपभोक्ताओं के पानी के मीटर खराब हैं, उन्हें अब ज्यादा बिल चुकाना पड़ेगा। कंपनी के अनुसार घरेलू पेयजल उपभोक्ताओं को 367 की जगह अब 403.70 रुपये मासिक बिल देना होगा। व्यावसायिक उपभोक्ता को 6429.50 रुपये की जगह अब 7072.45 रुपये मासिक बिल चुकाना होगा। इसमें जिन उपभोक्ताओं के पास सीवरेज कनेक्शन हैं, उन्हें पेयजल बिल के साथ 30 फीसदी सीवरेज सेस भी देना होगा। शहर में तीन हजार से अधिक उपभोक्ताओं के पेयजल मीटर खराब हैं। इनकी पेयजल खपत की रीडिंग नहीं हो पा रही है। इसके चलते इन्हें फ्लैट बिल दिया जाता है। राजधानी में पेयजल दरें दस फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है। नई दरें 24 जनवरी से लागू मानी जाएंगी। - पंकज ललित, प्रबंध निदेशक शिमला जल प्रबंधन लिमिटेड कंपनी कंपनी का तर्क, विश्व बैंक प्रोजेक्ट के लिए जरूरी था पेयजल कंपनी का तर्क है कि विश्व बैंक प्रोजेक्ट की शर्त के अनुसार हर साल पानी की दरें दस फीसदी बढ़ाना जरूरी है।बीते तीन साल में यह दरें नहीं बढ़ीं हैं जिसके चलते कंपनी को नुकसान हुआ और विश्वबैंक ने भी पैसा नहीं दिया। अब दस फीसदी दरें बढ़ने से विश्वबैंक 28 करोड़ रुपये कंपनी को देगा। पांच साल में लगातार पानी की दरें बढ़ाने पर कंपनी को कुल 140 करोड़ रुपये मिलने हैं लेकिन नई दरें से लोगों पर बोझ भी पड़ेगा। यहां जानिए नई पेयजल दरें घरेलू उपभोक्ता (नगर निगम क्षेत्र) पेयजल स्लैब पुरानी दरें नई दरें 0-20 किलोलीटर 15.95 रुपये 17.55 रुपये प्रति किलोलीटर 21-30 किलोलीटर 27.50 रुपये 30.25 रुपये प्रति किलोलीटर 30 किलोलीटर से ज्यादा 49.50 रुपये 54.45 रुपये प्रति किलोलीटर न्यूनतम रखरखाव शुल्क 100 रुपये 100 रुपये मासिक घरेलू उपभोक्ता (नगर निगम क्षेत्र से बाहर) पेयजल स्लैब पुरानी दरें नई दरें 0-20 किलोलीटर 36.30 रुपये 39.93 रुपये प्रति किलोलीटर 21-30 किलोलीटर 55 रुपये 60.50 रुपये प्रति किलोलीटर 30 किलोलीटर से ज्यादा 77 रुपये 84.70 रुपये प्रति किलोलीटर न्यूनतम रखरखाव शुल्क 200 रुपये 200 रुपये मासिक व्यावसायिक उपभोक्ता पेयजल स्लैब पुरानी दरें नई दरें 0-20 किलोलीटर 44 रुपये 48.40 रुपये प्रति किलोलीटर 21-30 किलोलीटर 69.19 रुपये 76.11 रुपये प्रति किलोलीटर 30-75 किलोलीटर 91.96 रुपये 101.16 रुपये प्रति किलोलीटर 75 किलोलीटर से ज्यादा 126.50 रुपये 139.15 रुपये प्रति किलोलीटर न्यूनतम रखरखाव शुल्क 200 रुपये 200 रुपये मासिक व्यावसायिक उपभोक्ता होटल, रेस्तरां आदि पेयजल स्लैब पुरानी दरें नई दरें 0-30 किलोलीटर 87.85 रुपये 96.64 रुपये प्रति किलोलीटर 30-75 किलोलीटर 117.15 रुपये 128.87 रुपये प्रति किलोलीटर 75 किलोलीटर से ज्यादा 161.04 रुपये 177.14 रुपये प्रति किलोलीटर न्यूनतम रखरखाव शुल्क 200 रुपये 200 रुपये मासिक टैंकर मंगवाना पड़ेगा महंगा (घरेलू इस्तेमाल) क्षमता पुरानी रेट नया रेट 2000 लीटर टैंकर 1000 रुपये 1100 रुपये 4000 लीटर टैंकर 2000 रुपये 2200 रुपये 6000 लीटर टैंकर 3000 रुपये 3300 रुपये 8000 लीटर टैंकर 4000 रुपये 4400 रुपये टैंकर (व्यावसायिक इस्तेमाल) क्षमता पुराना रेट नया रेट 2000 लीटर टैंकर 1350 रुपये 1485 रुपये 4000 लीटर टैंकर 2700 रुपये 2970 रुपये 6000 लीटर टैंकर 4050 रुपये 4455 रुपये 8000 लीटर टैंकर 5400 रुपये 5940 रुपये

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla News: राजधानी में पीने का पानी हुआ महंगा, अगले महीने से देना होगा ज्यादा बिल #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #SubahSamachar