Shamli News: ठिठुरन ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, बारिश के आसार

शामली। सर्दी में बर्फीली हवाएं लोगों की परेशानी का कारण बन गईं हैं। बुधवार को सूरज तो निकला लेकिन, धूप बेहद कमजोर रही। पहाड़ों की तरफ से आ रहीं बर्फीली हवाओं से शीतलहर का प्रकोप दिन भर बना रहा। अगले दो दिन बारिश के आसार हैं। बुधवार सुबह भी घना कोहरा लोगों की परेशानी का कारण रहा। शीतलहर से बढ़ी गलन शरीर के हिस्सों को सुन्न करती रही। ठिठुरन वाली ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव के आगे बैठे रहे। बताया गया कि कई इलाकों में दृश्यता 25 मीटर से भी कम रही। खुले इलाकों में लोगों को 10 मीटर तक देखना मुश्किल हो रहा था। अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वातावरण में नमी का स्तर उच्चतम रहा। आर्द्रता अधिकतम 93 और न्यूनतम 69 प्रतिशत मापी गई। करीब 10 किमी की रफ्तार से चली ठंडी हवाओं के कारण घरों से बाहर निकले लोग कांपते रहे। दोपहर करीब एक बजे थोड़ी देर के लिए निकली धूप ठंडी हवाओं के सामने बेदम रही। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही के मुताबिक बृहस्पतिवार और शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। जिससे आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। बारिश के बाद कोहरा भी घना होगा। - ठंड से बच्चे पड़ रहे बीमार बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वेदभानू मलिक ने बताया कि इस समय मौसम ठंडा होने के कारण निमोनिया, दस्त, नजला, जुकाम व खांसी से पीड़ित बच्चे ज्यादा आ रहे हैं। बच्चों को बीमार होने से बचाने के लिए ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। बच्चों पर ठंड का असर ज्यादा होता है, इसलिए सर्दी से बचाने के लिए सभी जरूरी उपाय करने चाहिए।ये बरतें सावधानी- ठंडी चीजों के खानपान से परहेज करें।- पानी में बार-बार भीगने से बचे।- गीले कपड़े न पहने।- ऊनी गर्म कपड़े पहने।- ठंडी हवा में बाहर न निकले।- घर से बाहर निकलने पर शरीर को ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहने।- चिकित्सक की सलाह से उपचार कराएं। शामली सर्दी में गुजरती युवती शामली सर्दी में गुजरती युवती

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: ठिठुरन ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, बारिश के आसार #ChillIncreasedPeople'sProblems #ChancesOfRain #SubahSamachar