Shamli News: इतिहास में टॉपिक को लिखकर करें तैयारी, मिलेंगे बेहतर अंक

शामली। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा अगले महीने 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा की तैयारी करते समय विषय विशेषज्ञों के टिप्स भी विद्यार्थियों को बेहतर अंक दिलाने में मदद करते हैं। इस संबंध में वीवी इंटर कॉलेज शामली में इतिहास के प्रवक्ता डॉ. अनुराग शर्मा से बात की गई। उनका कहना है कि इतिहास विषय को हल्के में न लेकर अन्य विषयों की तरह बराबर समय दे। टॉपिक को लिखकर लगातार अभ्यास करने से परीक्षा में अच्छे अंक मिलेंगे।डॉ. अनुराग शर्मा ने कहा कि इतिहास विषय के विद्यार्थियों को अधिकतम अंक पाने के लिए कुछ निश्चित बिंदुओं को अपनाना चाहिए। इससे परीक्षा में प्रदर्शन निश्चित रूप से बेहतर होगा। उन्होंने बताया इतिहास विषय की तैयारी करते समय छात्रों को प्रश्नों की विषय वस्तु को लिखकर अभ्यास के साथ तैयार करना चाहिए। जिस प्रश्न को भी याद करें, उनमें मुख्य रूप से ऐतिहासिक तिथियों को बेहतर ढंग से स्मरण करके रखें ताकि परीक्षा में लिखते समय उन तिथियों को सटीक और बेहतर ढंग से लिखा जा सके। टेक्स्ट बुक से ही तैयारी करनी चाहिए। मॉडल या गेस पेपर के माध्यम से की गई तैयारी तात्कालिक होती है।इससे औसत अंक तो आ सकते हैं। लेकिन सर्वोत्तम अंकों के लिए सदैव टेक्स्ट बुक का ही प्रयोग किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त पिछले सालों के प्रश्न-पत्रों का अध्ययन करें। इससे प्रश्नपत्र का प्रारूप स्पष्ट रहता है और किस प्रकार के प्रश्न परीक्षा में अधिकता के साथ पूछे जाते हैं, उनकी भी विद्यार्थी को स्थिति स्पष्ट हो जाती है। विस्तृत प्रश्नों को विद्यार्थियों को बहुत ही ध्यान से और सजगता के साथ अध्ययन करना चाहिए। जिस प्रश्न को भी विद्यार्थी याद करें। उसे बिंदुवार और हेडिंग के साथ तैयार करें। ऐसा करने से निश्चित रूप से उत्तर पुस्तिका पर लिखे गए उत्तर प्रभावशाली ढंग से नजर आते हैं। इसके अलावा विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका पर दर्शाए गए उत्तर क्रमबद्ध, तारतम्यता के साथ हो और कहीं पर भी कटिंग ना हो। उत्तर पुस्तिका के ऊपर परीक्षार्थी की प्रभावशाली प्रेजेंटेशन उसके अंकों को सुदृढ़ और बेहतर बनाने में सदैव मददगार रहती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: इतिहास में टॉपिक को लिखकर करें तैयारी, मिलेंगे बेहतर अंक #PrepareByWritingTopicsInHistory #YouWillGetBetterMarks #SubahSamachar