Rewari News: रेवाड़ी-फुलेरा ट्रेन का मदार स्टेशन तक हुआ विस्तार

रेवाड़ी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेवाड़ी-फुलेरा रेलगाड़ी का मदार स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कुछ रेलगाड़ियों के नंबरों में परिवर्तन किया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेलगाड़ी 19617, मदार-रेवाड़ी रेलसेवा मदार स्टेशन से शाम 5.10 बजे रवाना होकर फुलेरा स्टेशन पर 6.20 बजे और रात रात 11.50 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का ठहराव खोरी, कुंड, काठूवास, अटेली, मिर्जापुर बछोड, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, जिलो, माउंडा, नीम का थाना, भागेगा, कावंट, कछेरा, श्रीमाधोपुर, रींगस, किशन मानपुरा, बधाल, प्रचार मलिकपुर, रेनवाल, मिंढा, भैसलाना, सनोदिया, खंडेल, पीपली का बास, फुलेरा, नरेना, तिलोनिया और किशनगढ़ स्टेशन पर रहेगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार गाड़ी 19618 रेवाड़ी-मदार रेल सेवा रेवाड़ी से सुबह 9.10 बजे रवाना होकर फुलेरा स्टेशन पर दोपहर 2.10 बजे और शाम 4.35 बजे मदार स्टेशन पहुंचेगी। रेलवे द्वारा कुछ गाड़ियों के नंबर में 27 जनवरी से बदलाव भी किया गया है। 09735 फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा का नया नंबर 19617 होगा। रेवाड़ी-फुलेरा ट्रेन का नया नंबर 19618, फुलेरा-रेवाड़ी रेल सेवा का नया नंबर 19619, रेवाड़ी-फुलेरा रेलसेवा का नया नंबर 19620 होगा। फुलेरा-रेवाड़ी नए नंबर 19621 और रेवाड़ी-फुलेरा रेलसेवा नए नंबर 19622 के नाम से संचालित होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rewari News: रेवाड़ी-फुलेरा ट्रेन का मदार स्टेशन तक हुआ विस्तार #Rewari-PhuleraTrainExtendedTillMadarStation #SubahSamachar