Rajouri News: कार्यक्रम में हिस्सा लेने से रोकने वाले अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई

संवाद न्यूज एजेंसी राजोरी। गणतंत्र दिवस पर जिला पुलिस लाइन में हुए मुख्य समारोह में कुछ स्कूलों के बच्चों को कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने दिया गया। इससे नाराज बच्चों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार कर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है।गुस्साए बच्चों व शिक्षकों ने बताया कि कड़ाके की ठंड में बच्चे दो हफ्ते तक रिहर्सल में भाग लेते रहे हैं, लेकिन मुख्य कार्यक्रम में बिना किसी कारण के प्रशासन ने बच्चों को भाग नहीं लेने दिया। इससे उनका मनोबल टूटा है। बच्चों ने डीसी व उप राज्यपाल से मांग की है कि उक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस संबंध में शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पांच स्कूलों के बच्चे फुलड्रेस रिहर्सल में समय पर नहीं पहुंचे थे। इस कारण एडीडीसी पवन कुमार परिहार ने उन्हें मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने से वंचित कर दिया था। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने एलजी को लिखे पत्र में अधिकारियों पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड में मासूम बच्चे एक माह से लगातार अभ्यास करते रहे हैं। परशासन ने बिना किसी ठोस कारण के बच्चों को कार्यक्रम में भाग नहीं लेने दिया, जोकि गलत है। एसोसिएशन ने एलजी से तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 01:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajouri News: कार्यक्रम में हिस्सा लेने से रोकने वाले अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई #Protest #DemandInRajouri #SubahSamachar