बारिश और बर्फबारी से : जिले में 7 सड़कें बंद, 24 ट्रांसफार्मर ठप

मंडी/थुनाग/गोहर। जिला में बारिश बौर बर्फबारी और बारिश के चलते दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं। सराज और नाचन क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश के चलते सात मार्ग बंद हो गए हैं। शुक्रवार को यहां 24 ट्रांसफार्मर बंद होने से कई इलाकों में बिजली नहीं है। पेयजल पाइपें जम जाने से पानी की आपूर्ति भी बाधित हो रही है। मार्गों पर बर्फबारी होने से वाहनों की रफ्तार बंद हो गई है और हादसों का डर बन गया है। उधर, निचले इलाकों में बारिश के कारण इलाके प्रचंड ठंड की चपेट में हैं। नाचन और सराज घाटी में वीरवार रात और शुक्रवार सुबह से बारिश और बर्फबारी होने के बाद ठंड में इजाफा हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी जिले में अधिक ऊंचाई वाले दूरदराज क्षेत्र में भारी हिमपात व बारिश होने से करीब दस लिंक रोड बंद हो गए हैं। उपायुक्त ने मंडी जिले के सभी संबंधित एसडीएम को अपने कार्यक्षेत्र में तमाम स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। जानमाल का नुकसान होने पर वस्तुस्थिति की सूचना शीघ्र देने को कहा है। एसडीएम अपने कार्यक्षेत्र में किसी भी व्यक्ति व पर्यटक को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाए। अरिंदम चौधरी ने सभी महकमों को अपने कार्यक्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाएं शीघ्र बहाल कराने के भी निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने मंडी जिला वासियों व पर्यटकों से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की है और अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा है। जिले में आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 01905-226201, 202, 203, 204 या टोल-फ्री 1077 नंबर पर तुरंत सूचित करने को कहा है, ताकि बचाव राहत दल त्वरित मदद के लिए पंहुचाया जा सके। ये मार्ग हुए बंद सराज सहित अन्य इलाकों में बंद हुए मार्गों में बिलागढ़-मगरूगला, बरयोगी-थानसेर-मगरूगला, गाड़ागुशैणी-टापनली घाट, जंजैहली-मगरूगला, जंजैहली-रायगढ़-शिकारी माता, बंथल-सनारली-शंकर देहरा-रायगढ़, मंडी-थलौट, थलौट-पंजाईं-थाची-शैटाधार, थाची-दवोर और थाची-बिझेड़ लिंक रोड बंद हुए हैं। इन इलाकों में हुई बर्फबारीसराज के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माता शिकारी व शैटाधार के अलावा केलोना, स्पैहणीधार, जंजैहली, रायगढ़, बागाचनोगी, देयजी, पंतुंगासीगढ़, मगरूगला, भुलाह, चिउणी चेत, थाना, डाहर, खाटू खनेर, जरोल आदि क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। वहीं नाचन के तहत कमरुघाटी में बर्फबारी हुई है।किसान और बागवानों ने ली चैन की सांसलंबे समय से जिला मेंकिसान और बागवानों चिंतित थे अब उनके चेहरों पर रौनक आ गई है। कई किसान अपने खेतों में कई फसलों को नहीं बीज पाए थे अब वह उन्हें भी बीज पाएंगे। बारिश के बाद अब सेब की फसल से जुड़े बागबानों को भी राहत मिलेगी। क्योंकि इस फसल के लिए दिसंबर और जनवरी माह में बारिश और बर्फबारी बहुत जरूरी होती है वहीं निचले इलाकों में बारिश होने से गेहूं, जौ और चन्ने आदि फसलों को भी संजीवनी मिलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Mandi news



बारिश और बर्फबारी से : जिले में 7 सड़कें बंद, 24 ट्रांसफार्मर ठप #MandiNews #SubahSamachar