Hisar News: पाले से बर्बाद हुई सरसों, चना, सब्जी की फसलों के लिए मांगा मुआवजा

हिसार। जनवरी महीने में कड़ाके की सर्दी व पाला जमने से जिले के कई गांवों में सरसों, चना, सब्जी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिसमें बालसमंद तहसील में फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। इन फसलों की स्पेशल गिरदावरी कराने की मांग को लेकर संयुक्त जल संघर्ष समिति, किसान संघर्ष समिति बालसमंद व भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। लघु सचिवालय के गेट पर प्रदर्शन करते हुए किसानों ने कहा कि मौसम विभाग ने बालसमंद व आसपास क्षेत्र में माइनस में तापमान आंका था। इतनी ठंड में फसलोें को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने मांग की कि सरसों, चना व सब्जी की खराब हुई फसलों की तुरंत गिरदावरी कराई जाए तथा प्रभावित किसानों को कम से कम 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर दिलबाग हुड्डा, सुरेंद्र आर्य, बिजेंद्र बैनीवाल, जगदीश पूर्व सरपंच, रामबीर ढांडा, हवासिंह हिंदवान, विजय जागलान, सतबीर लौरा, नरेंद्र गोरछी, सतबीर गढवाल, विरेंद्र पूनिया, अनिल भादू, शमशेर पंघाल, दलबीर, राजा काजला, प्रकाश न्योली खुर्द, सतबीर झाझडि़या, रणसिंह कस्वां, महाबीर कड़वासरा, अजीत पांचला, ईश्वर नंबरदार, जयपाल सिंधु सहित भारी संख्या में किसान मौजूद थे।नलवा क्षेत्र में भी भारी नुकसान नलवा जन संघर्ष समिति के प्रधान प्रद्युमन जोशीला ने बताया कि नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांव नलवा, बालावास, दुबेटा, बुरे, बाड्या रांगड़ान, बाड्या ब्राह्मणान, गुंजार, भोजराज, दाहिमा और साथ लगते हांसी विधानसभा क्षेत्र के गांव कंवारी, धमाणा, मुजादपुर, सुल्तानपुर, उमरा व आसपास के अन्य गांवों में सरसों की फसल के खत्म होने से किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिन से लगातार भयंकर सर्दी के मौसम में जबरदस्त सूखा पाला पड़ रहा है, जिस वजह से सरसों की फसल की फलियों के अंदर का दाना पूरी तरह से खत्म हो गया है। जिससे बहुत से क्षेत्र में तो ऐसे हालात हो गई हैं कि मजबूरन किसानों को अपनी अगली फसल लेने के लिए सरसों की फसल की बुवाई करनी पड़ सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Hisar News: पाले से बर्बाद हुई सरसों, चना, सब्जी की फसलों के लिए मांगा मुआवजा #NA #SubahSamachar