Barabanki News: सिंगला, अतुल व सहीम प्रदेश स्तर के माफिया घोषित

बाराबंकी। सरकारी जमीन कब्जाने व लोगों से जमीन के नाम पर ठगी करने वाले गैंगस्टर संजय सिंगला, जालसाजी गिरोह के सरगना अतुल वर्मा व मादक पदार्थ के तस्कर सहीम को प्रदेश स्तर पर माफिया घोषित कर दिया गया है। ये तीनों प्रदेश के उन 66 माफिया में शामिल किए गए हैं, जिनकी गतिविधि की पड़ताल अन्य राज्यों तक की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संजय सिंगला लखनऊ के गोमतीनगर का निवासी है। सिंगला की ओर से लोगों को जमीन बेचने के नाम पर ठगा गया। सरकारी जमीनों पर कब्जा कर निर्माण कर लिया गया। गैंगस्टर के केस में सिंगला जेल में बंद है। वहीं शहर के रफीनगर निवासी अतुल वर्मा ने प्राइवेट कंपनी बनाकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों का निवेश कराया। जमीन बेचने के नाम पर लोगों से ठगी की। तीसरा माफिया सहीम जैदपुर के टिकरा गांव का निवासी है। जैदपुर थाने में 12 अप्रैल, 2022 को टिकरा उस्मा के मार्फीन तस्करों के गिरोह पर गैंगस्टर का मुकदमा लिखा गया था। प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह की ओर से दर्ज कराए गए इस मुकदमे में गैंग लीडर टिकरा उस्मा के सहीम को माना गया। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अन्य जिलों में भी इन तीनों की गतिविधियों को देखते हुए पुलिस की ओर से शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी। अन्य जिले में भी इनके नेटवर्क को खंगाला जाएगा। अब ये तीनों गैंगस्टर प्रदेेश स्तर के 66 माफिया में शामिल हैं। इनकी गहनता से जांच होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 00:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Police



Barabanki News: सिंगला, अतुल व सहीम प्रदेश स्तर के माफिया घोषित #Police #SubahSamachar