Ambedkar Nagar News: भैरोपुर की टीम ने जीता क्वार्टर फाइनल
राजेसुल्तानपुर (अंबेडकरनगर)। नेशनल क्रिकेट क्लब जहांगीरगंज माधोपुर द्वारा आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सत्यनारायण दुबे स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को अंतिम क्वार्टर फाइनल संतकबीरनगर व भैरोपुर के बीच हुआ।भैरोपुर की टीम जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई। सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।संतकबीरनगर की टीम ने टॉस जीतकर भैरोपुर की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भैरोपुर के बल्लेबाज राहुल के शानदार 43 रन व शहजाद के 10 रन के सहयोग से टीम ने सात ओवरों में चार विकेट खोकर 71 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी संतकबीरनगर की टीम शुरुआती दौर में ही लड़खड़ा गई। एक के बाद एक सभी खिलाड़ी छह ओवरों में 31 रन पर ही आउट हो गए। भैरोपुर की टीम ने 40 रनों के अंतर से मैच जीत लिया और सेमीफाइनल में पहुंच गई।रविवार को ढकवा व भैरोपुर तथा रज्जी स्पोर्ट्स आजमगढ़ व मखनहा की टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद फाइनल मुकाबला होगा। आयोजन को सफल बनाने में शानू दुबे व शशिकांत उर्फ मिक्की आदि जुटे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 23:44 IST
Ambedkar Nagar News: भैरोपुर की टीम ने जीता क्वार्टर फाइनल #Cricket #SubahSamachar