Ambedkar Nagar News: रुकुनपुर, शेखौलिया, पर्वतपुर व हुसैनाबाद ने जीता मैच
जलालपुर (अंबेडकरनगर)। तहसील मुख्यालय जलालपुर में पंडित रामसेवक त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को हुए चार मैच खेले गए। इसमें रुकुनपुर, शेखौलिया, पर्वतपुर व हुसैनाबाद की टीम ने बेहतर प्रदर्शन के बूते मैच जीत लिया। पहला मैच रुकुनपुर व चौदहप्रास टीम के बीच हुआ। रुकुनपुर की टीम ने निर्धारित छह ओवर में 38 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य हासिल करने उतरी चौदहप्रास की टीम छह ओवर में 35 रन पर ढेर हो गई। रुकुनपुर की टीम ने तीन रन से मैच को जीत लिया।दूसरा मैच शेखौलिया व नरेंद्रदेव के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए शेखौलिया की टीम ने छह ओवर में चार विकेट खोकर 55 रन बनाया। लक्ष्य हासिल करने उतरी नरेंद्र देव की टीम पांच ओवर में ही ऑल आउट हो गई। टीम सिर्फ 40 रन बना सकी। इसके चलते शेखौलिया ने 15 रन से मैच जीत लिया। तीसरा मुकाबला पर्वतपुर व जमालपुर के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए जमालपुर की टीम ने छह ओवर में 45 रन बनाया। लक्ष्य हासिल कर रही पर्वतपुर की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर पांच ओवर में 46 रन बनाकर मैच जीत लिया।चौथा मैच हुसैनाबाद व हजपुरा के बीच हुआ। हुसैनाबाद ने निर्धारित छह ओवर में 60 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए हजपुरा की टीम 51 रन पर ऑलआउट हो गई, हुसैनाबाद ने नौ रन से मैच जीत लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 00:28 IST
Ambedkar Nagar News: रुकुनपुर, शेखौलिया, पर्वतपुर व हुसैनाबाद ने जीता मैच #Cricket #SubahSamachar