Ambedkar Nagar News: बच्चों के लिए खतरा बनी हाईटेंशन लाइन

हजपुरा (अंबेडकरनगर)। कम्पोजिट विद्यालय बरौली में बच्चों की सुरक्षा रामभरोसे है। विद्यालय परिसर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन बच्चों के लिए कभी भी हादसे का बड़ा सबब बन सकती है। शिकायत के बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।शिक्षा क्षेत्र जलालपुर के कम्पोजिट विद्यालय बरौली में 303 बच्चे नामांकित हैं। विद्यालय परिसर के ऊपर से ही हाईटेंशन लाइन निकली है। इसके नीचे ही बच्चों के लिए शौचालय बना है। पेयजल के लिए हैंडपंप भी इसी के नीचे लगा है। ऐसे में अक्सर यहां बच्चे आते रहते हैं।स्थानीय आज्ञाराम, राजेंद्र, रामसुंदर, श्याम व रानू वर्मा आदि का कहना है कि इसे लेकर कई बार आपत्ति जताई गई लेकिन न तो बेसिक शिक्षा महकमा गंभीरता दिखा रहा है और न ही बिजली विभाग। ऐसे में हमेशा बच्चों पर खतरा मडराता रहता है। अभिभावकों ने अविलंब बिजली के तार को परिसर के ऊपर से हटवाने की मांग की है।प्रधानाध्यापक गुलाबचंद ने बताया कि विद्यालय परिसर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है।विद्यालयों के ऊपर से तार हटवाने के लिए बिजली विभाग को पत्र भेजा गया है। बजट आदि के चलते तेजी नहीं आ पा रही है। नए सिरे से प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।-बीपी सिंह, बीएसए

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
School HT-line



Ambedkar Nagar News: बच्चों के लिए खतरा बनी हाईटेंशन लाइन #School #HT-line #SubahSamachar