युद्ध स्तर पर जुटी पालिका टीम: नया पंप पहुंचा, कल से बहने लगेगा बालोद में पानी
बालोद में शहर में जारी चार दिन का पेयजल संकट अब खत्म होने की स्थिति में है। सात साल पुराने पंप ने आखिरकार जवाब दे दिया, जिसके चलते शहर में पानी की सप्लाई ठप हो गई थी। लेकिन अब नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी की तत्परता और टीम की मेहनत से राहत की उम्मीद जग चुकी है। नया पंप खरीदा जा चुका है और बाहर से बुलाए गए इंजीनियरों की टीम पंप हाउस में युद्ध स्तर पर इंस्टॉलेशन का काम कर रही है वहीं कांग्रेस ने कहा कि पहले ही कांग्रेस के पार्षदों ने इस पूरे मामले पर पालिका को अवगत कराया था। पालिकाध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने बताया कि पूरे मशीन को कबाड़ घोषित करना पड़ा है। “सात साल पहले लगाया गया पंप अब पूरी तरह खत्म हो चुका था। नया पंप मंगाने के बाद इसी बीच दूसरा पंप भी बिगड़ गया, जिससे परेशानी बढ़ी। फिलहाल दंतेवाड़ा से मिस्त्री बुलाए गए हैं और सभी कर्मचारी पूरी ताकत से सप्लाई बहाल करने के प्रयास में जुटे हैं,” उन्होंने कहा।उन्होंने बताया कि शहर में तीन पंपों की जरूरत होती है— दो सप्लाई के लिए और एक स्टैंडबाय में जब तक नया पंप चालू नहीं होता, तब तक टैंकरों से पानी की व्यवस्था की गई है ताकि नागरिकों को राहत दी जा सके। हमारा लक्ष्य है कि कल सुबह से सभी क्षेत्रों में नियमित सप्लाई शुरू हो,” चौधरी ने आश्वासन दिया।पालिकाध्यक्ष खुद भी मौके पर पहुंचकर पंप हाउस का निरीक्षण कर रही हैं। स्थानीय नागरिकों ने भी पालिका टीम की सक्रियता की सराहना की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 19:36 IST
युद्ध स्तर पर जुटी पालिका टीम: नया पंप पहुंचा, कल से बहने लगेगा बालोद में पानी #CityStates #Balod #BalodNews #BalodTodayNews #BalodNewsTodayNews #SubahSamachar