MP News: CM Mohan ने पूरे परिवार संग छठ मैय को किया नमन, सूर्य भगवान को दिया अर्घ्य
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने उज्जैन में छठ मैया और सूर्य उपासना की परंपरा को निभाते हुए विक्रम सरोवर में भगवान् सूर्य को अर्ध्य दिया और पूजन आरती की, मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रदेश की जनता , और मिथिला वासियों, को छठ मैया व्रत की पूर्णता की शुभकामनाएं और बधाई दी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 10:39 IST
MP News: CM Mohan ने पूरे परिवार संग छठ मैय को किया नमन, सूर्य भगवान को दिया अर्घ्य #IndiaNews #SubahSamachar
