Tehri News: हाईस्कूल विज्ञान और इंटर भौतिक विज्ञान के मॉडल प्रश्नपत्र तैयार
मॉडल प्रश्नपत्र बनाने के लिए आयोजित की गई तीन दिवसीय कार्यशालानई टिहरी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में तीन दिवसीय मॉडल प्रश्नपत्र निर्माण कार्यशाला का समापन हो गया। शिक्षा विभाग ने एससीईआरटी उत्तराखंड और डायट टिहरी को हाईस्कूल स्तर पर विज्ञान और इंटरमीडिएट स्तर पर भौतिक विज्ञान का उत्कृष्टता केंद्र बनाया गया है जिसके तहत डायट में दोनों विषयों में पूरे राज्य स्तर के लिए कार्य सहायक सामग्री का विकास किया जाता है। प्राचार्य हेमलता भट्ट ने कहा कि विज्ञान महत्वपूर्ण विषय है। ऐसे में प्रश्नपत्र निर्माण जैसे अहम कार्य करना अपने आप में चुनौती और जिम्मेदारी का कार्य है। उन्होंने सभी प्रतियोगियों से उच्च गुणवत्ता युक्त मॉडल प्रश्नपत्र तैयार करने के निर्देश दिए। इन मॉडल प्रश्नपत्र को तैयार कर मुद्रित करने के बाद जिले के सभी हाईस्कूल और इंटर कॉलेज को उपलब्ध कराया जाएगा। समन्वयक डॉ. वीर सिंह रावत ने बताया कि कार्यशाला में प्रत्येक ब्लॉक से भौतिक विज्ञान के दो जबकि विज्ञान के दो सहायक अध्यापकों ने प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर डॉ. मनवीर सिंह नेगी, देवेंद्र सिंह भंडारी, विनोद पेटवाल, प्रमोद बिजल्वाण, नीलम बागड़ी, विपुल घिल्डियाल, सतीश थपलियाल, गिरीश चंद्र गौड़, प्रीति थपलियाल, अतुल कौशिक, रंजीत सिंह पंवार, द्वारिका प्रसाद, मंजू राणा, बलवीर रावत मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 20:04 IST
Tehri News: हाईस्कूल विज्ञान और इंटर भौतिक विज्ञान के मॉडल प्रश्नपत्र तैयार #ModelQuestionPapersOfHighSchoolScienceAndIntermediatePhysicsPrepared #SubahSamachar