Kangra News: योल-बरवाला मार्ग पर भ्रम का कारण बना माइल स्टोन

लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से परेशान हो रहे चालक संवाद न्यूज एजेंसीयोल (कांगड़ा)। योल-बरवाला सड़क पर बनोरडु के समीप लगाया गया माइल स्टोन इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग की ओर से लगाए गए इस माइल स्टोन पर दिशा और दूरी की जानकारी उलटी लिखी होने से वाहन चालकों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।जानकारी के अनुसार बरवाला की ओर से योल की तरफ आने वाले वाहन चालकों को बनोरडु के पास लगे माइल स्टोन पर योल की दूरी के स्थान पर बरवाला–2 किलोमीटर लिखा दिखाई देता है, जबकि योल की ओर से बरवाला जाने वाले चालकों को भी इसी तरह गलत दिशा की जानकारी मिल रही है। दोनों ओर एक ही दिशा की दूरी अंकित होने से यह स्पष्ट है कि माइल स्टोन पर नाम और दिशा गलत ढंग से अंकित किए गए हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की लापरवाही से न केवल बाहरी यात्रियों को परेशानी होती है, बल्कि आपात स्थिति में भी गलत दिशा की जानकारी गंभीर समस्या बन सकती है। लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि माइल स्टोन को तुरंत ठीक कर सही दिशा और दूरी अंकित की जाए, ताकि राहगीरों और वाहन चालकों को सही मार्गदर्शन मिल सके। इस बारे में लोक निर्माण विभाग के जेई रिजूल धीमान ने कहा कि शीघ्र ही इसे सही करवा दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 17:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: योल-बरवाला मार्ग पर भ्रम का कारण बना माइल स्टोन #MilestoneBecameTheCauseOfConfusionOnTheYol-BarwalaRoute #SubahSamachar