परेशानी: आउटलुक समेत Microsoft की कई सेवाएं ठप, सोशल मीडिया ने कहा- छंटनी का असर है

Microsoft की कई सेवाएं भारत में ठप हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक Microsoft Teams और Outlook के ठप होने की खबर है। कई यूजर्स लगातार इसे लेकर शिकायत कर रहे हैं। Downdetector.com ने भी इस आउटेज की पुष्टि की है। डाउनडिटेक्टर पर अभी तक 3,700 से अधिक यूजर्स ने शिकायत की है। Outlook के भी करीब 3,000 यूजर्स ने सेवा ठप होने की शिकायत की है। Lay-off is happening in Microsoft = Microsoft teams is not working ! Maybe someone deleted the whole code 🤣 #MicrosoftTeams @Outlook @MicrosoftHelps @msdev @micros @Microsoft @MicrosoftIndia @MicrosoftTeamsmdash; Koustav Roychowdhury (@koustavroychowd) January 25, 2023 इस आउटेज पर माइक्रोसॉफ्ट ने ट्वीट करके कहा है कि हम इस आउटेज की जांच कर रहे हैं। इससे Microsoft 365 की कई सेवाएं बाधित हुई हैं। इस आउटेज का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ट्विटर पर#MicrosoftTeams ट्रेंड करने लगा है। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 की सेवाएं बाधित होने के बाद ट्विटर यूजर्स मजे ले रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि यह सब छंटनी का असर है। इसके अलावा कई मीम्स भी शेयर हो रहे हैं। Microsoft teams and outlook both have already applied for sick leave today#MicrosoftTeamsmdash; Nilisha Mantri (@nilishamantri_) January 25, 2023 bill gates right now 😂#MicrosoftTeams pic.twitter.com/Z8BoB7qsYpmdash; ⴄafⴒⴒႽ (@memes_by_Nafees) January 25, 2023 छंटनी के बाद ट्विटर भी हुआ था डाउन इसे महज संयोग ही कहा जा सकता है कि माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में छंटनी की है और सेवाएं तुरंत ठप हो गईं। इससे पहले पिछले साल नवंबर में ट्विटर की भी यही हालत हुई थी। छंटनी के अगले दिन ही ट्विटर ठप हो गया था। 04 नवंबर 2022की सुबह 3 बजे से यूजर्स को दिक्कत आ रही थी। ट्विटर डाउन होने पर भी सोशल मीडिया पर खूब मीम्स वायरल हुए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 13:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




परेशानी: आउटलुक समेत Microsoft की कई सेवाएं ठप, सोशल मीडिया ने कहा- छंटनी का असर है #TechDiary #National #Microsoft #SubahSamachar