Meerut: सॉरी चोरी करना मजबूरी...आपका फर्श बहुत मजबूत था, वारदात के बाद चोरों ने लिखा संदेश

बदमाश अब वारदात को अंजाम देते हैं और खुली चुनौती देते हैं। व्यापारी पीयूष गर्ग की दुकान में बदमाशों ने चोरी की और उनकी हिसाब वाली कॉपी में लिखा- सॉरी भाई हमारी मजबूरी है चोरी करने की। माफ कर देना पर आपका फर्श बहोत मजबूत था। इससे पहले परतापुर स्थित रिठानी में दो फरवरी को भी सराफा व्यापारी की दुकान पर बदमाशों ने लिखा था कि उनका चुन्नू-मुन्नू गैंग है। इस बार सफल नहीं हो सके, फिर आएंगे। सुरंग बनाकर चोरी करने वाले बदमाशों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। घटनाक्रम देखने से लगता है कि बदमाश कई दिन पहले प्लानिंग करते हैं। फिर आसानी से वारदात करते हैं। फर्श तोड़ने में बदमाशों को कितनी मेहनत करनी पड़ी, इसके बारे में भी बदमाश लिखकर गए हैं। बदमाश कोई न कोई निशानी भी छोड़कर जाते हैं। इस घटना में भी बदमाशों ने सुरंग खोलने वाली नुकीली लोहे की रॉड छोड़ी है। लेखनी का कराएंगे मिलान एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना कि दो फरवरी को दीपक लोधी की दुकान पर तिजोरी पर लिखा था और अबकी बार पीयूष गर्ग की हिसाब वाली काफी पर लिखा गया है। प्राथमिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों के लिखने का तरीका एक जैसा है। लेखनी का मिलान कराने के लिए पुलिस ने फॉरेंसिंक टीम को बुलाया है। हिंदी के शब्द दोनों जगह गलत लिखे गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 29, 2023, 12:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: सॉरी चोरी करना मजबूरी...आपका फर्श बहुत मजबूत था, वारदात के बाद चोरों ने लिखा संदेश #CityStates #Meerut #MeerutNews #UttarPradeshNews #CityNews #UpNews #LatestNews #सिटीन्यूज #उत्तरप्रदेशसमाचार #मेरइक्राइमन्यूज #SubahSamachar