Meerut: मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी बोले- सिर्फ योगी आदित्यनाथ समझते हैं किसानों का दर्द
प्रदेश सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिल कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी शनिवार को सीसीएसयू के नेता जी सुभाष चंद्र बोस ऑडिटोरियम में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल हुए।लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि किसानों का कोई दर्द समझता है तो वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। उन्होंने कहा कि मुझे याद है जब पहले चुनाव हुए तो जिन लोगों को धरतीपुत्र कहा जाता है, उन्होंने सबसे पहले अयोध्या ब्लास्ट के आरोपियों को छोड़ने की वकालत की लेकिन जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने सबसे पहले 36 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का काम किया। यह भी पढ़ें:Tanzeel Ahmed murder:आरोपी मुनीर व रैय्यान का आज होगी सजा, एनआईए अफसर को गोलियों से किया था छलनी लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा चीनी मिल चलने से पहले मैं आप सभी लोगों से विचार-विमर्श करूंगा। जो भी किसानों की समस्याएं होंगी उनको संवाद के जरिये हल किया जाएगा।मैंने इस भूमि को मंदिर माना है, इसकी पूजा में कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह के बाद अगर किसानों के बारे में किसी ने सोचा है तो वह योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। कहा किमेरा पूरा जीवन किसानी में बीता है। किसानों की हर समस्या को हल कराने के लिए मैं हर समय तैयार रहूंगा। ज्ञानवापी के सवाल पर मंत्री लक्ष्मीनारायण बोले कि ज्ञानवापी का क्या मतलब है, वहां तो शिव का मंदिर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 21, 2022, 14:42 IST
Meerut: मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी बोले- सिर्फ योगी आदित्यनाथ समझते हैं किसानों का दर्द #CityStates #Meerut #मेरठन्यूज #यूपीन्यूज #उत्तरप्रदेशसमाचार #लेटेस्टन्यूज #सिटीन्यूज #यूपीसरकार #मंत्रीलक्ष्मीनारायणचौधरी #SubahSamachar