Meerut: फिटकरी गांव में पुलिस के सामने 12 घंटे में 20 राउंड फायरिंग और पथराव, महिला सहित छह घायल, पीएसी तैनात
मेरठ में एनएच-34 स्थित फिटकरी गांव में रविवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक माहौल तनावपूर्ण रहा। दो पक्षों में कहासुनी के बाद फायरिंग और पथराव शुरू हो गया। आरोपियों ने पुलिस के सामने भी फायरिंग की। घटना में महिला सहित छह लोग घायल हो गए। घरों के दरवाजे-खिड़कियां तोड़ी गईं और कई लोग गांव छोड़कर फरार हो गए। मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप गांव में दोनों मोहल्लों के बीच पहले से विवाद की स्थिति बनी रहती थी। रविवार शाम को मोहित और सूरज स्कूटी से लौट रहे थे, तभी महेशचंद पक्ष ने उन पर हमला कर दिया। देखते ही देखते दर्जनों लोगों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। सूचना पर इंचौली थाना पुलिस पहुंची, लेकिन आरोपियों ने पुलिस के सामने भी गोलियां चलाईं। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। यह भी पढ़ें:प्यार से शुरू, दर्द पर खत्म हुई कहानी:बीमारी से लड़ा लेकिन हालात से हार गया BSF का जवान, बेटे संग दी जान
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:15 IST
Meerut: फिटकरी गांव में पुलिस के सामने 12 घंटे में 20 राउंड फायरिंग और पथराव, महिला सहित छह घायल, पीएसी तैनात #CityStates #Meerut #फिटकरीगांवमेरठ #मेरठफायरिंग #मेरठपथराव #मेरठहिंसा #इंचौलीथानामेरठ #पीएसीतैनातमेरठ #FitkariVillageClash #MeerutFiringNews #SubahSamachar