Meerut News: अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड में गणित परीक्षा आयोजित

सरधना। अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड परीक्षा के तहत गणित विषय की परीक्षा दो प्रमुख केंद्रों ग्लोबल पब्लिक स्कूल रासना और केके पब्लिक स्कूल सरधना में किया गया। परीक्षा के दौरान विद्यालय प्रबंधकों ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करती हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ाती हैं। ग्लोबल पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या डॉ. अल्पना शर्मा और केके पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य डॉ. उत्तम सिंह ने परीक्षा की देखरेख की और विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। परीक्षा के दौरान छात्रों में उत्साह और सीखने की ललक देखने को मिली। छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया और अपने गणित ज्ञान का परीक्षण किया। अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड जैसी प्रतियोगिताएं बच्चों के ज्ञानवर्धन, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत करने में सहायक हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड में गणित परीक्षा आयोजित #MathematicsExamHeldInAmarUjalaNationalOlympiad #SubahSamachar