UP में भी कंझावला कांड: 12KM तक कार में घसीटता गया राजमिस्त्री, दूसरी गाड़ी वाले ने बताया तो उड़े चालक के होश
उत्तर प्रदेश के बदायूं से सनसनीखेज खबर सामने आई है। सदर कोतवाली इलाके के लालपुर तिराहे के पास एक कार के नीचे युवक खिचड़ता हुआ आया। पीछे से आए दूसरी कार सवार ने कार के नीचे व्यक्ति होने की जानकारी दी। चालक ने कार रोककर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। मौके पर भीड़ जमा हो गई। सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस कार चालक से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार देर शाम एक कार शहर के बाहर से लालपुल की ओर से शहर आ रही थी। इसी दौरान पीछे से आए एक स्कार्पियो सवार ने ओवरटेक करते हुए कार चालक को अवगत कराया कि उनकी कार के नीचे कोई युवक खिचड़ता हुआ आ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 09:01 IST
UP में भी कंझावला कांड: 12KM तक कार में घसीटता गया राजमिस्त्री, दूसरी गाड़ी वाले ने बताया तो उड़े चालक के होश #CityStates #Bareilly #Budaun #UttarPradesh #BudaunPolice #RoadAccident #SubahSamachar
