Kangra News: प्रेम विवाह के साढ़े तीन साल बाद फंदे पर लटकी मिली विवाहिता

फतेहपुर (कांगड़ा)। धमेटा के समकड़ गांव में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां महज 25 साल की एक विवाहिता का शव घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। यह घटना प्रेम विवाह के साढ़े तीन साल बाद हुई है। इससे मामले की परतें उलझ गई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।मृतका की पहचान पल्लवी के रूप में हुई है, जिसका एक मासूम दो वर्षीय बेटा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जो इस मौत के पीछे के कारणों पर गहरा संदेह पैदा करता है। जानकारी के अनुसार पल्लवी ने करीब साढ़े तीन साल पहले परिवार की स्पष्ट असहमति के बावजूद समकड़ के शम्मी कुमार से प्रेम विवाह किया था। दोनों परिवार एक ही पंचायत के अलग-अलग गांवों से थे और उनके घरों के बीच नाममात्र की दूरी थी। ऐसे में पुलिस इस बिंदु से जुड़े विवादों और दबावों की गहनता से पड़ताल कर रही है। पुलिस थाना फतेहपुर के प्रभारी पवन गुप्ता ने कहा कि शनिवार रात पौने तीन बजे हेल्पलाइन नंबर पर सूचना मिली थी, जिसके बाद शव को कब्जे में लिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गहन पूछताछ के बाद ही विवाहिता की मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: प्रेम विवाह के साढ़े तीन साल बाद फंदे पर लटकी मिली विवाहिता #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar