Raigarh News: रायगढ़ में अवैध धान भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, तीन दिन में सात हजार 290 क्विंटल धान जब्त
रायगढ़ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पिछले तीन दिनों के भीतर अवैध धान भंडारण के सात नए प्रकरणों का खुलासा हुआ है, जिनमें कुल 7,290 क्विंटल धान जब्त किया गया है। जब्त धान की अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। अब तक प्रशासन द्वारा कुल 116 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें 27,738.80 क्विंटल धान की जब्ती की जा चुकी है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कहा है कि शासन की धान खरीदी नीति में किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने किसानों और व्यापारियों से अपील की कि वे शासन की नीति का पूर्ण पालन करें और किसी भी अवैध गतिविधि से दूर रहें, अन्यथा विधि अनुसार सख्त कदम उठाए जाएंगे। जिले के विभिन्न विकासखण्डों में की गई कार्रवाई के दौरान कई स्थानों पर बड़ी मात्रा में अवैध धान भंडारित पाया गया। विकासखण्ड पुसौर में औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम सुपा स्थित एग्रो राइस में 4,400 क्विंटल धान का अवैध भंडारण पकड़ा गया, जो हाल की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है। इसी तरह रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम तरेकेला में ज्योति अग्रवाल के गोदाम में 2,000 क्विंटल धान भंडारित पाया गया, जिसे तत्काल प्रभाव से जब्त कर लिया गया। विकासखण्ड खरसिया के ग्राम गोड़बोरदी में पीयूष गबेल के गोदाम से 224 क्विंटल धान जब्त किया गया। वहीं धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम सोखामुड़ा में रामकुमार मांझी के यहां 60 क्विंटल और ग्राम लिप्ती स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल में 350 क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारित पाया गया। ग्राम पोढीछाल में ज्ञानदास के यहां 220 क्विंटल तथा ग्राम दुर्गापुर में शंकर महंत के पिकअप वाहन से 36 क्विंटल धान जब्त किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 16:42 IST
Raigarh News: रायगढ़ में अवैध धान भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, तीन दिन में सात हजार 290 क्विंटल धान जब्त #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar
