Chhattisgarh: मुंगेली में अवैध धान भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, 17 व्यापारियों से 622 क्विंटल धान जब्त
छत्तीसगढ़ में अवैध धान भंडारण और खरीद-फरोख्त के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में मुंगेली जिले में खाद्य विभाग और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 व्यापारियों से 622.80 क्विंटल पुराना धान जब्त किया है। जब्त किए गए इस धान की अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख 02 हजार रुपये आंकी गई है। प्रशासन ने इसे मंडी अधिनियम के तहत गंभीर उल्लंघन मानते हुए सभी व्यापारियों पर प्रकरण दर्ज किया है। जांच टीम द्वारा जिले में थोक एवं खुदरा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण अभियान जारी है। अधिकारीयों ने बताया कि प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीदी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में पुराने धान को नए फसल के साथ मिलाने और समर्थन मूल्य का लाभ लेने की कोशिश को रोकने के लिए प्रशासन सतर्क है। खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह जांच खरीदी सीजन के अंत तक जारी रहेगी, ताकि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी या अनुचित लाभ न उठाया जा सके। जिले में धान खरीदी निर्धारित समय पर चल रही है। इस वर्ष 1 लाख 07 हजार 214 किसानों का पंजीकरण किया गया है और 66 समितियों के 105 उपार्जन केंद्रों पर खरीदी की व्यवस्था की गई है। अब तक 2 हजार 238 किसानों से लगभग 1 लाख 01 हजार 127 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है। प्रशासन ने बारदाना, टोकन, भुगतान और परिवहन व्यवस्था को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। प्रशासन की चेतावनी जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध स्टॉक, फर्जी विक्रय, पुराने धान की मिलावट और ग़ैर-पंजीकृत व्यापार पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 14:44 IST
Chhattisgarh: मुंगेली में अवैध धान भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, 17 व्यापारियों से 622 क्विंटल धान जब्त #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar
