Maharashtra: ठाणे में मुस्लिम विरोधी टिप्पणी पर युवक गिरफ्तार; मुंबई की आवासीय इमारत में भीषण आग, महिला की मौत

सोशल मीडिया में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर ठाणे के कासारवडवली में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि एक ठेकेदार की शिकायत पर आरोपी विनोद बोरसे (24) की गिरफ्तारी शुक्रवार को की गई। उसके खिलाफ धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और सद्भाव बिगाड़ने के लिए काम करने के आरोप लगाए हैं। मामले की जांच जारी है। मुंबई की आवासीय इमारत में भीषण आग, दम घुटने से महिला की मौत महाराष्ट्र के अंधेरी में आवासीय इमारत में भीषण आग लगने से एक महिला की मौत हो गई और दम घुटने से दो बच्चों सहित छह अन्य घायल हो गए। उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में स्थित आठ मंजिला ब्रोक लैंड इमारत की पहली मंजिल पर शुक्रवार देर रात आग लग गई थी। इस दौरान दम घुटने से अभिना संजनवाला (34) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आग से 10 दिन के शिशु और तीन साल के एक बच्चे सहित छह लोग प्रभावित भी हुए हैं। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक बच्चा आईसीयू में है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 27, 2025, 07:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Maharashtra: ठाणे में मुस्लिम विरोधी टिप्पणी पर युवक गिरफ्तार; मुंबई की आवासीय इमारत में भीषण आग, महिला की मौत #IndiaNews #National #SubahSamachar